IPL 2025: आईपीएल 2025 के लिए सभी फ्रेंचाईजियों ने अपनी रिटेन्शन लिस्ट जारी कर दी है, जिसके बाद से अब प्रशंसकों और क्रिकेट एक्सपर्ट के बीच आने वाले सीजन के लिए होने वाले मेगा नीलामी को लेकर अभी से चर्चा तेज हो गई है। इस बीच फैंस का यह मानना है की टीम इंडिया के 4 बड़े नाम आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह सकते है,आइए जानते है उन खिलाड़ियों के बारे में विस्तार से।
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड जायेंगे ये स्टार
1. अजिंक्य रहाणे
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन में खेलने वाले अजिंक्य रहाणे अब दोबारा से मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। आपको बता दें, सीएसके की टीम ने उन्हें रिलीज करने का बड़ा फैसला किया है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में रहाणे अब अनसोल्ड भी जा सकते हैं। जिसकी बड़ी वजह मौजूदा समय में उनका औसत प्रदर्शन और बढ़ती हुई उम्र भी है। एक समय में रहाणे राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान भी हुआ करते थे।
2. ईशांत शर्मा
भारतीय टीम के 100 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा का पिछला आईपीएल सीजन अच्छा गया था। जिसके बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब ऐसे में शर्मा जी को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन में अपनी किस्मत को आजमाना होगा। जहाँ पर ईशांत शर्मा अनसोल्ड भी रह सकते हैं। बढ़ती उम्र के कारण अब ईशांत शर्मा बार-बार चोटिल हो जाते हैं, जिसके कारण भी फ्रेंचाइजी उनपर निवेश नहीं करना चाहेगी।
3. उमेश यादव
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के ही एक और दोस्त उमेश यादव को भी गुजरात टाइटंस की टीम ने रिलीज कर दिया है। जिसके कारण वो भी अब मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं। उमेश यादव भी अपने औसत प्रदर्शन और बढ़ती उम्र के कारण ही अब टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है। अब ऐसे में आईपीएल के दौरान भी शायद ही कोई इनपर दांव खेलने को तैयार हो। जिसके कारण इस अनुभवी खिलाड़ी पर भी अनसोल्ड जाने का खतरा मंडरा रहा है।
4. भुवनेश्वर कुमार
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने रिटेन नहीं किया है। ऐसे में उनको लेकर यह कहा जाने लगा है की अगर मेगा नीलामी में वह शामिल होते है तो धाकड़ खिलाड़ी को अनसोल्ड रह सकते है।