Ipl-2025-This-Batsman-Is-Not-Able-To-Score-Even-10-Runs-After-Taking-27-Crore

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस वक्त अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां एक से बढ़कर एक मुकाबले में खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि इस टूर्नामेंट में एक ऐसा खिलाड़ी भी है जिसे जब 27 करोड रुपए में खरीदा गया था, तो हर तरफ यह खिलाड़ी चर्चे में रहा था. लेकिन अब देखा जाए तो इस खिलाड़ी ने अपने खराब प्रदर्शन से हर किसी को निराश किया है.

27 करोड रुपए की मोटी रकम लेकर अभी तक यह खिलाड़ी 10 रन भी नहीं बना पाया है. बस हवा बाजी करने में यह खिलाड़ी नंबर वन दिख रहा है. जब भी मैदान पर रन बनाने की जरूरत होती है तो इस खिलाड़ी को संघर्ष करते हुए देखा जाता है या तो यह अपना जल्दी विकेट गंवा बैठते हैं.

27 करोड़ लेकर 10 रन नहीं बना पा रहा ये खिलाड़ी

Ipl 2025

हम यहां आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत है जिन्हें इस बार लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने 27 करोड रुपए की मोटी रकम में खरीदा. पहले ऐसा लगता था कि यह खिलाड़ी इस रकम को डिजर्व करते हैं लेकिन अब इन्होंने अपने खराब प्रदर्शन से साबित कर दिया कि मैनेजमेंट के सारे पैसे पानी में जा चुके हैं.

शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ यह खिलाड़ी केवल दो रन बनाकर आउट हो गए. यह इस सीजन की उनकी चौथी पारी थी, इससे पहले वह अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शून्य पर, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15 रन पर और पंजाब किंग्स के खिलाफ मात्र दो रन पर आउट हुए. अभी तक इस खिलाड़ी ने चार मैंचो में खिलाड़ी ने केवल 19 रन बनाए हैं

बस हवाबाजी में है नंबर वन

Ipl 2025

ऋषभ पंत जिस तरह से इस लीग (IPL 2025) में हवा बाजी कर रहे हैं, अगर वह अपने खेल पर ध्यान दें तो शायद वह अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं. उन्हें अक्सर मैदान पर मस्ती मजाक करते हुए और बाकी खिलाड़ियों के साथ हंसी मजाक करते हुए देखा जाता है.

जिस तरह से आईपीएल से पहले यह चर्चा चल रही थी कि 27 करोडी़ ऋषभ पंत इस बार इस लीग में धमाल मचाएंगे, ऐसा कुछ भी होता नजर नहीं आ रहा है. इसके विपरीत इस खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के कारण बुरी तरह ट्रोल होना पड़ रहा है.

संघर्ष कर रही है लखनऊ की टीम

इस वक्त देखा जाए तो ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि लखनऊ सुपर जॉइंट का भी हाल बेहाल है, जहां टीम ने चार मैच खेलते हुए दो मैचो में जीत हासिल की है. हर मैच के बाद ऋषभ पंत की क्लास संजीव गोयंका लगाते नजर आते हैं जो इस लीग में एक सख्त मलिक माने जाते हैं. इसके बावजूद भी इस टीम की परफॉर्मेंस में किसी तरह का कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है.

Read Also: पैसों के लिए भारत को छोड़ चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, अब विदेश में खेल रहे हैं क्रिकेट