IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद इसे 17 मई से पुनः शुरू किया जा रहा है। 17 मई को पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में बारिश के काले बादल छाए हुए हैं। आरसीबी और केकेआर के मैच से पहले बेंगलुरु में जमकर बारिश हुई, इस दौरान एक विदेशी खिलाड़ी को मैदान में बारिश का लुप्त उठाते देखा गया। तो आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी….
बीच मैदान नंगा होकर नहाने लगा यह विदेशी खिलाड़ी

दरअसल हम जिस विदेशी खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के स्टार खिलाड़ी टिम डेविड हैं। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के निलंबित होने के बाद पहला मैच शनिवार, 17 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा। इस मैच में बारिश के काले बादल छाए हुए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एम चिन्नास्वामी में प्रैक्टिस कर रही थी. तभी तेज बारिश आ गई। सभी आरसीबी खिलाड़ी अपनी किट लेकर बाहर चले गए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टिम डेविड ऐसी बारिश देखकर खुद को रोक नहीं पाए। वह मैदान के बीचों बीच आ गए और बच्चों की तरह नहाने लग गए, इस दौरान उन्होंने अपनी ड्रेस उतार दी और ग्राउंड में जमा पानी के बीच लोटपोट होने लगे। उनका ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: गायकवाड़ नहीं, धोनी रिटायर… अब CSK की कमान उस पर, जो कभी 1 साल था बैन
IPL 2025 में शानदार किया प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टिम डेविड की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया है। आक्रामक बल्लेबाज ने आठ पारी में 93 के औसत और 193 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से कुल 186 रन बनाए है। इसके अलावा उन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई है। यही वजह है कि आरसीबी टीम इस समय आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं।
प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश में आरसीबी
आपको बता दें, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 11 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने आठ में जीत दर्ज की है और टीम के 16 अंक है। इसके साथ ही अंक तालिका में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम दूसरे पायदान पर है। अब आरसीबी को अपना अगला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 17 मई को खेलना है। अगर आरसीबी इस मैच को जीत जाती है, तो वह आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में क्वालीफाई होने वाली पहली टीम बन जाएगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB की हुई बल्ले-बल्ले, भारत लौटने को तैयार हुआ मैच विनर खिलाड़ी