Ipl 2025

IPL 2025: इस वक्त कई ऐसे खिलाड़ी है जो अपने फिटनेस के कारण काफी ज्यादा चर्चा में रहते हैं और जब खेल के मैदान पर ये अपना कारनामा दिखाते हैं तो उनकी फिटनेस साफ पता चलती है. आज हम ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक दिन में 100 या 200 नहीं बल्कि 800 पुशअप्स लगाता है जिनकी फिटनेस के आगे भारत के विराट कोहली भी कुछ नहीं है.

IPL 2025: 1 दिन में 800 पुशअप लगाता है ये खिलाड़ी

Ipl 2025

हम यहां जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह आईपीएल 2025 (IPL 2025) में गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ग्लेन फिलिप्स है जिनकी गिनती सबसे फिट क्रिकेटर्स में होती है. इसकी वजह यह है कि वह जिम में कड़ी मेहनत करते हैं. इस खिलाड़ी के सिक्स पैक एब्स भी है. यह खिलाड़ी जितना ज्यादा मेहनत मैदान पर करते हैं, उससे कई गुना मेहनत जिम में करते हुए इन्हें देखा जाता है. यह अपने जिम सेशन के वीडियो और फोटो फैंस के साथ सोशल मीडिया पर हमेशा शेयर करते रहते हैं और उनके फिटनेस का ही नतीजा है कि यह मैदान पर कभी भी कैच नहीं छोड़ते.

फिटनेस में कोहली से भी आगे

Ipl 2025

ग्लेन फिलिप्स ने खुद यह बताया है कि वह एक दिन में 800 पुशअप करते हैं और ऐसा 300- 300 पुशअप के दो सेट करते हैं और आखिरी सेट में 200 पुशअप लगाते हैं. फिटनेस के प्रति इस खिलाड़ी की जो दीवानगी है वह इन्हें हर किसी से अलग बात बनाती है जिनके आगे विराट कोहली भी कुछ नहीं है. दरअसल इस ऑल राउंडर खिलाड़ी को पुशअप्स के अलावा स्ट्रैंथ आधारित ट्रेनिंग और कार्डियो एक्सरसाइज भी करते हुए देखा जाता है, जिनका मानना है कि मैदान पर लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए उन्हें इससे मदद मिलती है.

चीते की तरह लगाते हैं छलांग

ग्लेन फिलिप्स की फिटनेस का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर बिल्कुल चीते की तरह छलांग लगाकर कैच पकड़ते हैं जो हर खिलाड़ी के लिए कर पाना लगभग नामुमकिन है. इस खिलाड़ी ने कई बार अपने हैरतमंद कैच से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि न्यूजीलैंड के लिए खेलने वाले फिलिप्स का जन्म दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. मौजूदा समय में इस खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर में बल्लेबाजी करते हुए 3674 रन और गेंदबाजी में 51 विकेट लिए हैं.

Read Also: RCB को खून के आंसू रूलाने के लिए CSK ने बनाया तगड़ा प्लान, दुबे, पथिराना… जैसे खिलाड़ियों को प्लेइंग XI में किया शामिल