Ipl-2025-This-Player-Overshadowed-Punjabs-Victory-Priced-At-2-Crores-Scored-Just-2-Runs

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का प्रदर्शन बेहद ही शानदार नजर आ रहा है, जहां श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम हर मुकाबले के साथ अपने प्रदर्शन में सुधार करती नजर आ रही है और प्लेऑफ के लिए मजबूती से आगे बढ़ रही है.

हालांकि 15 अप्रैल को पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच जो मुकाबला हुआ, उसमें पंजाब किंग्स ने 16 रन से भले ही जीत हासिल कर ली हो लेकिन इस जीत के बावजूद भी एक खिलाड़ी ने टीम की खुशी को कम कर दिया है जो अपने डेब्यू मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे, जबकि टीम ने इन्हे बहुत बड़ी रकम के साथ अपने साथ जोड़ा है.

IPL 2025: पंजाब की जीत फीकी कर गया ये खिलाड़ी

Ipl 2025

हम यहां पंजाब किंग्स के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश है. आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भले ही पंजाब किंग्स को 16 रन से जीत मिल गई हो, लेकिन जोश इंग्लिश अभी भी टीम की उम्मीद पर खड़े नहीं उतर पाए हैं.

जब टॉप ऑर्डर के खिलाड़ी और खुद कप्तान अय्यर इस मैच में फ्लॉप हो गए तब विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश पर यह जिम्मेदारी थी कि वह टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती दे लेकिन 6 गेंद में दो रन बनाकर वह भी चलते बने जिन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बाहर का रास्ता दिखाया.

प्रीति जिंटा के उडे़ होश

Ipl 2025

जोश इंग्लिश को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला जिन्हें टीम ने मार्क्स स्टोइनिश की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया था, लेकिन अपने डेब्यू मैच में जोश इंग्लिश अपनी टीम के लिए प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे. पांचवें ओवर में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया.

जोश इंग्लिश ने वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बिना किसी वेरिएशन के स्विप करने का फैसला किया और गेंद बल्ले को छुती हुई इस स्टंप से जा टकराई. इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के बाद अब टीम की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अपने सिर पकड़ लिए हैं.

इस सीजन बेहतरीन है प्रदर्शन

जोश इंग्लिश इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रभावशाली खिलाड़ी माने जाते हैं जिन्हें आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 2.6 करोड रुपए की मोटी रकम के साथ खरीदा है. यह आईपीएल में उनका पहला मैच था. आपको बता दे कि आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने अभी तक छह मुकाबले खेले हैं जो चार मैच में जीत हासिल करने के साथ 8 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.

Read Also: पंजाब की जीत फीकी कर गया ये खिलाड़ी, 2 करोड़ की कीमत और सिर्फ 2 रन, माथा पीटती रहीं प्रीति ज़िंटा