Ipl 2025 This Player Remains Sitting On The Bench Due To Injury

IPL 2025 : आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी को लेकर बहुत तेजी से चर्चा की जा रही है, 24 एवं 25 नवंबर को युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी अपना भाग्य आजमाएंगे। इस दौरान टीम इंडिया के स्ट्रार क्रिकेटर को लेकर बड़ी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, जो मेगा नीलामी में शामिल हो रहे है। धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल सीजन के दौरान खेलने से अधिक बेंच पर बैठे हुए नजर आते है। आगे हम उनके बारें में विस्तार से बताने वाले है।

IPL 2025 : बेंच पर बैठे रहते है स्टार क्रिकेटर

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा ऑक्शन के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्टार पेसर दीपक चाहर (Deepak Chahar) को उनकी फ्रेंचाईजी चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है। पिछले दो संस्करण से धाकड़ खिलाड़ी को चोट का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते वह पूरे आईपीएल सीजन में नहीं खेल सके थे। दोनों संस्करण के दौरान स्टार क्रिकेटर कई मुकाबलों में चोट के चलते बेंच पर बैठे नजर आए थे।

अनसोल्ड हो सकता है स्टार खिलाड़ी

Ipl 2025
Ipl 2025

फैंस का यह कहना है की टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ खिलाड़ी दीपक चाहर (Deepak Chahar) अक्सर चोट के चलते क्रिकेट से दूर रहते है। ऐसे में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के मेगा नीलामी के दौरान फ्रेंचाईजियां उन्हे अपने टीम में शामिल करने से बच सकती है। ऐसा कहा जा रहा है की इस बार मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हे अनसोल्ड रहना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें:  2 भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 90 बार गेंद को पहुंचाया बाऊंड्री पार, थक गए गेंदबाज, शतकों का ‘छक्का’ लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कुछ इस तरह रहा है आईपीएल करियर

Ipl 2025
Ipl 2025

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) के आईपीएल करियर की बात करें तो स्टार खिलाड़ी के आंकड़े अच्छे रहे हैं। इन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 81 मैच खेले है, इस दौरान 81 पारियों में गेंदबाजी करते हुए धाकड़ प्लेयर ने 77 विकेट अपने नाम किए है।

इस दौरान 13 रन देकर 4 विकेट हासिल करना इनका इस लीग में सबसे बेस्ट प्रदर्शन रहा है,वहीं ईकानमी इनकी रेट 7.98 की रही है। धाकड़ खिलाड़ी को लेकोर यह कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के दौरान इनको कोई फ्रेंचाईजी अपने टीम में शामिल करती है अथवा नहीं यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है।

यह भी पढ़ें: जब प्रग्नेंट श्रीदेवी की सास ने पेट पर मारा था मुक्का, दर्द से तड़प उठी थी एक्ट्रेस, रोते-रोत फिर……

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...