This Player'S Fate Opened As Soon As He Joined Punjab Kings
Punjab Kings

Punjab Kings: हाल ही में आयोजित किये गए इंडियन प्रीमियर लीग के मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 182 खिलाड़ियों को ख़रीदा। इनमें से 62 प्लेयर्स विदेशी थी। ऑक्शन टेबल में उतरते हुए सबसे अधिक पर्स वैल्यू पंजाब किंग्स के पास थी। उन्होंने इसका फायदा उठाया और पूरे अपने खेमे में 25 खिलाड़ी पूरे किए। लाल जर्सी वाली टीम ने श्रेयस अय्यर, युजवेंद्र चहल, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े खिलाड़ियों को ख़रीदा। इसी बीच पंजाब (Punjab Kings) में शामिल होते ही एक विदेशी खिलाड़ी की किस्मत चमक गयी है।

नियुक्त किया गया कप्तान

Punjab Kings
Punjab Kings

पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स को बिड वॉर में हराते हुए ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस को अपने खेमे में शामिल किया था। उन्होंने मार्कस को 11 करोड़ रूपये में खरीदा। अब पंजाब (Punjab Kings) में शामिल होते ही ऑलराउंडर को एक गुड न्यूज़ मिली है। उन्हें आधिकारिक रूप से टीम ने अपना कप्तान घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वाड पर लगी मुहर, हार्दिक बने कप्तान, तो 18 साल के 2 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू

इस टीम ने चुना कप्तान

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

आपको बता दें कि मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाले बिग बैग लीग में पिछले 10 सालों से मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं। हाल ही में टीम ने उनके साथ अपने करार को तीन साल के लिए और बढ़ा दिया है। इतना ही नहीं मेलबर्न ने 15 दिसंबर से शुरू हो रहे नए सीजन के लिए स्टोइनिस को अपना कप्तान घोषित कर दिया है। उनसे पहले ग्लेन मैक्सवेल टीम की कमान संभाले हुए थे। मगर पिछला सीजन ख़त्म होने के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।

शानदार रहा है प्रदर्शन

Marcus Stoinis
Marcus Stoinis

बिग बैश लीग में मार्कस स्टोइनिस का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने इस रंगारंग टूर्नामेंट में कुल 101 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 33.74 की औसत और 134.44 के स्ट्राइक रेट से 2666 रन बनाए हैं। मार्कस ने इस दौरान 1 शतक और 18 अर्धशतक भी जड़े। इसके अलावा उन्होंने 25.64 की औसत से 39 विकेट भी झटके हैं।

यह भी पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट के बीच अचानक छिनी गई रोहित शर्मा से कप्तानी! अब ये दिग्गज संभालेगा टीम इंडिया की जिम्मेदारी