Ipl 2025

Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 (IPL 2025) जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, इसका रोमांच उतना ही दोगुना हो रहा है. 19 अप्रैल को लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ जब राजस्थान रॉयल्स की तरफ से 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू किया तो यह मुकाबला कई मायने में खास रहा. भले ही इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को जीत नहीं मिली हो लेकिन वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपना कमाल दिखाया जिन्होंने आते ही चौके- छक्के की बरसात कर दी और उन्होंने इस मैच में 20 गेंद पर 34 रन बनाएं. अब इस वक्त उन्हें भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग से एक खास सलाह मिली है, जिसे अगर वह मानेंगे तो आगे तक जाएंगे.

वीरेंद्र सहवाग ने Vaibhav Suryavanshi को दी ये सलाह

Ipl 2025

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इस वक्त 14 वर्षीय युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को एक खास सलाह दी है. उनका मानना है कि 20 साल तक वैभव को आईपीएल में खेलने का टारगेट रखना चाहिए. यदि वैभव इस बात से खुश है कि अब करोड़पति हो गए हैं और उनका डेब्यू शानदार रहा तो हो सकता है फैंस उन्हें अगले साल आईपीएल में ना देखे.

उन्होंने ऐसे खिलाड़ी देखे हैं, जिन्होंने एक या दो मैचो में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद कुछ नहीं किया। आप कोहली को ही देख लीजिए. 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया और आईपीएल में सभी 18 सीजन खेल चुके हैं. इस बात का अनुकरण वैभव (Vaibhav Suryavanshi) को करने की कोशिश करनी चाहिए. अपने डेब्यू मैच (IPL 2025) की पहली गेंद पर सिक्स लगाकर ज्यादा खुश होना जरूरी नहीं है.

डेब्यू मैच में वैभव ने किया कमाल

Ipl 2025

राजस्थान रॉयल्स ने इस लीग (IPL 2025) में जब अपना आधा मुकाबला खेल लिया तो ऐसा लगा कि शायद इस खिलाड़ी को डेब्यू करने का मौका नहीं मिलेगा, लेकिन 19 अप्रैल 2025 को वैभव सूर्यवंशी ने लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल डेब्यु किया और 20 गेंद पर 34 रन बनाते नजर आए जिसमें उन्होंने तीन छक्के और दो चौके लगाए. अपने डेब्यू मैच में वैभव जिस तरह के आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए, उन्होंने हर किसी को प्रभावित किया और उनके लिए डेब्यू मैच हमेशा के लिए यादगार बन गया.

आगे भी मचा सकते हैं धमाल

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को इस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लख रुपए में खरीदा जो आईपीएल खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन चुके हैं. वैभव ने जिस तरह से अपने डेब्यू मैच में चौके- छक्के लगाए, ऐसा माना जा रहा है कि इस खिलाड़ी के अंदर वो क्षमता है कि वह अपनी टीम के लिए बड़े-बड़े कारनामे कर सके. बस उन्हें एक सही मार्गदर्शन और मौका मिलने की आवश्यकता है.

Read Also: IPL 2025: बेकाबू हुआ 23 वर्षीय बल्लेबाज, विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त करने की खाई कसम, 52 की औसत से हर मैच में कूट रहा है रन