Ipl-2025-Venkatesh-Iyer-Is-Plopping-Like-Pant

IPL 2025 : आईपीएल 2025 में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारी रकम लेकर भी टीम के लिए फायदेमंद साबित नहीं हो पाए हैं। कुछ ऐसे नाम हैं जिनसे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया। इनमें से एक नाम ऋषभ पंत का है, लेकिन पंत के अलावा भी एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे टीम ने 20 करोड़ से ज्यादा में रिटेन किया, लेकिन सीजन में उसका औसत 20 से भी नीचे रहा है। उसकी नाकामी टीम के खराब प्रदर्शन का बड़ा कारण बन गई है।

2023 और 2024 में चमका, IPL 2025 में बुरी तरह फ्लॉप

Ipl 2025

यहां बात हो रही है वेंकटेश अय्यर की, जिन्हें IPL 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.74 करोड़ रुपये दिये। अय्यर ने 2023 और 2024 में केकेआर के लिए क्रमशः 404 और 370 रन बनाए थे और 2024 में टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

हालांकि IPL 2025 में अय्यर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं। वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन 11 मैचों में मात्र 20.29 की औसत से 142 रन बनाए हैं। इन रनों में भी 60 रन की एक पारी शामिल है, यानी बाकी 10 पारियों में उन्होंने केवल 82 रन बनाए।

यह भी पढ़ें-IND vs ENG: रहाणे-शमी की हुई वापसी, 3 स्टार खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता, इंग्लैंड दौरे के लिए फाइनल हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया का स्क्वाड

पंत की तरह टीम पर बन गए बोझ

एलएसजी के लिए ऋषभ पंत भी IPL 2025 एक बड़ी नाकामी साबित हुए हैं। उन्हें 27 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन 11 पारियों में सिर्फ 135 रन ही बना सके हैं। वेंकटेश अय्यर की स्थिति भी कुछ ऐसी ही है—उम्मीदें बहुत थीं, लेकिन परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक।

अय्यर की फॉर्म में गिरावट का सीधा असर कोलकाता की बल्लेबाजी पर पड़ा है। जहां पहले वह मिडिल ऑर्डर में स्थिरता लाते थे, वहीं इस बार वह तेजी से आउट हो रहे हैं। इससे टीम को बार-बार बैटिंग क्रम में बदलाव करने पड़े हैं।

क्या अगले सीजन में कटेगा पत्ता?

वेंकटेश अय्यर की इस तरह की नाकामी के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या KKR अगले सीजन में उन्हें रिटेन करेगी? मोटी रकम देने के बाद भी अगर खिलाड़ी हर मैच में फ्लॉप रहे, तो टीम मैनेजमेंट को कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं।

लगातार खराब प्रदर्शन के चलते वेंकटेश अय्यर सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। फैंस भी अब उनकी कीमत और आउटपुट को लेकर सवाल उठाने लगे हैं। टीम मैनेजमेंट के लिए भी यह स्थिति बेहद चुनौतीपूर्ण बनती जा रही है।

यह भी पढ़ें-कुलदीप-सिराज होंगे बाहर, शमी-सुदर्शन की होगी एंट्री, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए लिए ऐसी होगी 18 सदस्यीय भारतीय टीम