Posted inक्रिकेट

IPL 2026 Auction: जानें कब और कितने बजे से देख सकेंगे आईपीएल ऑक्शन? एक क्लिक में देखें पूरी जानकारी

Ipl 2026 Auction: Jane Ab Or Kitne Bje Se Dekh Sakenge Ipl Auction
IPL 2026 Auction: jane ab or kitne bje se dekh sakenge IPL Auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल आज सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली टी20 लीग बन चुकी है। इस मंच ने कई युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्टार बनाया है और हर सीजन नए सितारे उभरकर सामने आते हैं। अब आगामी सीजन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं।

सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी रिटेन और रिलीज लिस्ट आईपीएल गवर्निंग काउंसिल को सौंप दी है, जिसके बाद फैंस और टीम मैनेजमेंट की निगाहें 16 दिसंबर को होने वाले मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) पर टिकी हैं, जहां टीमों की रणनीति और बड़े फैसले तय करेंगे अगले सीजन की तस्वीर।

कब और कितने बजे होगा IPL 2026 Auction

Ipl 2026 Auction
Ipl 2026 Auction

आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में किया जाएगा। यह नीलामी एक ही दिन में पूरी होगी, जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से होगी। चूंकि यह मिनी ऑक्शन है, इसलिए इस बार फ्रेंचाइजियों को राइट टू मैच (RTM) कार्ड का विकल्प नहीं मिलेगा। ऐसे में टीमें सीमित बजट और स्लॉट्स के साथ अपनी रणनीति के तहत खिलाड़ियों पर बोली लगाती नजर आएंगी, जिससे ऑक्शन का रोमांच और भी बढ़ने वाला है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें IPL इतिहास में मिलेगी सबसे बड़ी रकम, लिस्ट में हैरान कर देने वाले नाम

359 खिलाड़ी हुए शॉर्टलिस्ट

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Auction) के लिए कुल 359 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, लेकिन सभी फ्रेंचाइजियां मिलकर इनमें से सिर्फ 77 खिलाड़ियों को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती हैं। इन 77 स्लॉट्स में 31 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिससे विदेशी सितारों पर भी खास नजर रहने वाली है।

ऑक्शन की एक बड़ी खासियत यह है कि 40 खिलाड़ियों ने 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ अपना नाम दर्ज कराया है। इस सूची में भारत के स्टार खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और रवि बिश्नोई जैसे नाम शामिल हैं, जिन पर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है।

25 खिलाड़ियों को स्क्वाड में रख सकती है टीमें

आईपीएल (IPL 2026 Auction) के नियमों के मुताबिक, कोई भी फ्रेंचाइज़ी अपने स्क्वाड में जायद से ज्यादा 25 खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है, जबकि कम से कम 18 खिलाड़ियों का होना अनिवार्य है। इसके अलावा टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल किए जा सकते हैं, हालांकि इनमें से एक समय में केवल 4 विदेशी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। इन नियमों के तहत टीमों को संतुलन बनाते हुए ऑक्शन में अपनी रणनीति तय करनी होती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन में इन 3 खिलाड़ियों पर होगी SRH की खास नजर, बड़ी बोली लगाकर मचाएगी तहलका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...