Posted inक्रिकेट

IPL 2026 ऑक्शन से पहले भारतीय खिलाड़ी की वाइल्ड कार्ड एंट्री, आखिरी मिनिट में लिस्ट में जुड़ा नाम

Ipl-2026-Auction-Se-Pahle-Bhartiya-Khiladi-Ki-Wild-Card-Entry-Akhiri-Minute-Me-Ist-Me-Juda-Nam
ipl-2026-auction-se-pahle-bhartiya-khiladi-ki-wild-card-entry-akhiri-minute-me-ist-me-juda-nam

IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन को लेकर उत्साह चरम पर है, और अब इसमें एक नया रोमांचक मोड़ आ गया है। अबू धाबी में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी से ठीक एक दिन पहले एक भारतीय खिलाड़ी की एंट्री ने सुर्खियां बटोर ली है। 350 खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट में आखिरी वक्त पर इस खिलाड़ी का नाम जुड़ने से ऑक्शन का रोमांच और बढ़ गया है।

IPL 2026 ऑक्शन से पहले भारतीय खिलाड़ी की एंट्री

Ipl 2026
Ipl 2026

दरअसल, आईपीएल 2026 के लिए 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने वाला है, और इससे ठीक एक दिन पहले भारतीय घरेलू क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ईश्वरन आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन का हिस्सा बनते नजर आएंगे। आपको बता दें, बीसीसीआई ने आगामी मिनी ऑक्शन के लिए 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसमें कई बड़े नाम शामिल थे।

यह भी पढ़ें: वानखेड़े में मेसी का भव्य स्वागत, सचिन तेंदुलकर से मुलाकात ने बनाया शाम को यादगार

आखिरी मिनिट में जुड़ा नाम

हालांकि, मिनी ऑक्शन (IPL 2026) से ठीक एक दिन पहले ऑक्शन लिस्ट में अभिमन्यु ईश्वरन का नाम जोड़ दिया गया है। पहले उनके नाम पर बोली लगने की कोई संभावना नहीं थी, लेकिन किसी फ्रेंचाइज़ी की विशेष मांग के बाद बीसीसीआई ने उन्हें लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया। इससे साफ संकेत मिलते हैं कि किसी टीम की अभिमन्यु ईश्वरन में गहरी दिलचस्पी है और अब आईपीएल ऑक्शन में उनकी किस्मत चमक सकती है।

आईपीएल का कभी नहीं बने हिस्सा

आपको बता दें, अभिमन्यु ईश्वरन ने अब तक आईपीएल में एक भी मैच नहीं खेला है, हालांकि इससे पहले भी उन्होंने ऑक्शन के लिए अपना नाम दर्ज कराया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनपर बोली नहीं लगाई थी। लेकिन, इस बार (IPL 2026) हालात बदले हुए नजर आ रहे हैं। किसी टीम की दिलचस्पी के चलते उन्हें आखिरी समय पर ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि आईपीएल 2026 में अभिमन्यु ईश्वरन को पहली बार खेलने का मौका मिल सकता है। अब उनकी किसी एक टीम में जगह लगभग पक्की मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: धर्मशाला में हार्दिक पांड्या का ऐतिहासिक कारनामा, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...