IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए सभी फ्रेंचाइजियों ने अपनी कमर कस ली हैं और पहले ही टीम से रिलीज करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट बना ली है. बता दें कि इस टीमों द्वारा उन खिलाड़ियों को ही रिलीज किया जाते हैं, जिन्होंने बीते सीजन लीग में निराशाजनक प्रदर्शन किया हो. फिर वही खिलाड़ी मिनी ऑक्शन में दोबारा अपना नाम देते हैं जो रिलीज हो चुके होते हैं. इन पर फ्रेंचाइजियां बड़ी-बड़ी बोली लगाकर अपनी टीमों में शामिल करती हैं. लेकिन आज हम उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जिन्हें अगर फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया तो वह इस साल अनसोल्ड रह जाएंगे. कोई भी टीम उनके प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2026 (IPL 2026) में अपना पैसा नहीं लगाएगा. चलिए तो जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी…..
1.ग्लैन मैक्सवेल
RCB से रिलीज होने के बाद ग्लैन मैक्सवेल को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में 4.2 करोड़ में टीम में शामिल किया था. हालांकि उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में निराशाजनक रहा था. मैक्सवेल ने 6 मैचों में सिर्फ 41 रन बनाए थे. अगर पंजाब किंग्स उन्हें रिलीज कर देती है, तो शायद ही ग्लैन मैक्सवेल आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में कोई खरीदार मिले.
2. ईशांत शर्मा
ईशांत शर्मा को गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 में 75 लाख के बेस प्राइज में टीम में शामिल किया था. लेकिन उनका प्रदर्शन टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा. ईशांत ने 2025 में 7 मैचों में 11.18 की इकॉनमी से रन लुटाए. लिहाजा, गुजरात टाइटंस उन्हें रिलीज कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो बढ़ती उम्र और निराशाजनक प्रदर्शन को देखते हुए अगर कोई भी फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में उन पर दांव नहीं लगाना चाहेगी.
3.दीपक हुड्डा
4. मोहित शर्मा
आईपीएल 2025 में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ में खरीदा था. लेकिन वह भी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए. मोहित शर्मा ने पूरे सीजन में 8 मैचे खेले और सिर्फ 2 ही विकेट लेने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने 10 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए. इसी वजह से अगर मोहित शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया तो उनको दोबारा टीम में कोई शामिल नहीं करना चाहेगा.
5. राहुल त्रिपाठी
चेन्नई सुपर किंग्स ने राहुल त्रिपाठी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 3.40 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया था. हालांकि उनका बेस प्राइस 75 लाख रूपये था. वहीं, राहुल त्रिपाठी ने 5 मैचों में सिर्फ 55 रन बनाए. लिहाजा, वह सीएसके लिए बेहद महंगे साबित हुए. इसलिए सीएसके उन्हें अब रिलीज कर सकती है और प्रदर्शन की वजह से कोई भी फ्रेंचाईजी उन पर आईपीएल 2026 ऑक्शन (IPL 2026) में पैसा लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 में मचा हड़कंप, इन 4 दिग्गजों ने कहा ‘हमें रिटेन मत करो’, टीमों में मची हलचल
