IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 (IPL 2026) की तैयारियों के बीच तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आगामी सीजन से पहले अपने कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक केकेआर ने इस बार टीम की कमान एक 37 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी के हाथों सौंपने का मन बना लिया हैं। आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…..
IPL 2026: केकेआर ने इस खिलाड़ी की सौंपी टीम की कमान!

सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए अपने कप्तान अजिंक्य रहाणे को रिटेन करने की तैयारी में है। क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केकेआर प्रबंधन 2025 सीजन में निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद नेतृत्व में बदलाव के पक्ष में नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि आगामी सीजन में अजिंक्य रहाणे एक बार फिर केकेआर की कमान संभाल सकते है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6….,15 छक्के और 11 चौके, वैभव सूर्यवंशी ने गेंदबाजों पर ढाया कहर, सिर्फ 32 गेंद में लगाई सेंचुरी
आईपीएल 2025 में किया निराश
आईपीएल 2024 में खिताब जीतने के बाद आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस सीजन टीम ने 14 मैच खेले थे, जिसमें सिर्फ 5 में जीत दर्ज की और अंक तालिका में सातवें स्थान पर थी। इस लचर प्रदर्शन के बावजूद ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी रहाणे के शांत स्वभाव और उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें आईपीएल 2026 (IPL 2026) में कप्तान के रूप में बरकरार रखेगी।
नेतृत्व पर उठे सवाल
अजिंक्य रहाणे भले ही आईपीएल 2025 में 390 रन और लगभग 150 की स्ट्राइक रेट के साथ केकेआर के शीर्ष रन-स्कोरर रहे हो। लेकिन टीम बैलेंस के लिहाज़ से उनका योगदान उल्टा असर डालता दिखा। नंबर तीन पर उनकी स्थायी मौजूदगी ने वेनकटेश अय्यर और उभरते बल्लेबाज़ अंग्कृष रघुवंशी को उनकी सामान्य पोजिशन से बाहर होना पड़ा, जिससे टीम संयोजन कमजोर हुआ।
पूरे सीज़न रहाणे को लगातार मौका मिला, जबकि वेनकटेश और रघुवंशी बाहर होते रहे। उनके नेतृत्व पर भी सवाल उठे, खासकर जब उन्होंने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बार-बार एडन गार्डन्स की पिच को लेकर नाराज़गी जताई, जो टीम माहौल पर नकारात्मक प्रभाव डालता रहा। अब ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या केकेआर आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए एक बार फिर अंजिक्य रहाणे पर भरोसा जताती है, या किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की जिम्मेदारी सौंपती है।
🚨 RAHANE TO CONTINUE AS SKIPPER. 🚨
– Ajinkya Rahane set to continue as KKR’s captain in IPL 2026. (Cricbuzz). pic.twitter.com/QGqanavvih
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 14, 2025
यह भी पढ़ें: रिटेंशन के बीच दिग्गज खिलाड़ी ने CSK को कहा अलविदा, खास पोस्ट कर फैंस को दिया झटका
