Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 की तैयारियां जोरो पर है। भले ही इस टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी कुछ महीने बाकी हों, लेकिन सभी टीमों ने अगले सीजन की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। ऑक्शन (Mega Auction) से पहले खिलाड़ियों की रिटेन और रिलीज लिस्ट को लेकर क्रिकेट गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में कई दिग्गज खिलाड़ियों के टीम से बाहर होने की खबरें सामने आ रही है। अब सभी की नज़रें इस बात पर टिकी हुई है कि मेगा ऑक्शन से पहले किन 10 बड़े नामों को उनकी फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है।
Mega Auction से पहले रिलीज सामने आई रिलीज लिस्ट

दरअसल महिला प्रीमियर लीग 2026 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। इस बार इस लिस्ट में कई बड़े नामों को फ्रेंचाइजियों ने टीम से बाहर कर सबको चौंका दिया है। टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों की अदला- बदली ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है और अब सबकी नजरें मेगा ऑक्शन (Mega Auction) पर टिंकी हुई है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Released Players: 5 खिलाड़ी जिनसे ऊब गईं टीमें, एक ने तो पूरी फ्रेंचाइज़ी की किस्मत ही बर्बाद कर दी
Mega Auction से पहले रिलीज हुए ये 10 खिलाड़ी
महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले तीन बार की उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी कप्तान मेग लेनिंग को रिलीज कर दिया है। लेनिंग ने पिछले दो सीजन दिल्ली की कमान संभाली थी और शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि इस बार टीम ने बदलाव का फैसला किया है। इसके अलावा दीप्ति शर्मा और एलिसा हीली को यूपी वॉरियर्स की टीम ने रिलीज किया है।
वहीं मुंबई इंडियंस ने भी बड़े बदलाव किए है। टीम ने अमेलिया केर और अमनदीप कौर जैसे अहम खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उन्होंने रेणुका सिंह, स्नेह राणा को रिलीज कर दिया है। इसके अलावा गुजरात जायंट्स ने लॉरा वोल्वार्ड, और फोएबे लिचफील्ड और हरलीन देओल को रिलीज किया है।
इस बार के रिलीज लिस्ट से साफ है कि सभी टीमें अपने स्क्वाड को नए संतुलन के साथ तैयार करना चाहती है। इन 10 बड़े नामों के ऑक्शन में दोबारा उतरने से नीलामी का रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कौन सी टीमें इन खिलाड़ियों पर दांव लगाती है।
यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद क्रिकेट छोड़ देंगे ये 5 दिग्गज, लिस्ट में शामिल है एक बड़ा भारतीय नाम
