IPL 2026: आईपीएल 2026 को लेकर सभी टीमों की तैयारियां जोरो पर है, इस बीच इन दिनों एक बड़ा विवाद चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में एक देश के खिलाड़ी शायद नहीं खेलेंगे और इस पर बीसीसीआई जल्द ही कोई बड़ा फैसला ले सकती है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा मामला……
IPL 2026 में नहीं खेलेंगे इस देश के खिलाड़ी!

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर अनिश्चितता गहराती नजर आ रही है। हाल ही में इन दिनों इस मामले से जुड़ी खबरों ने खासा जोर पकड़ लिया है। खासतौर पर बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान चर्चा के केंद्र में हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के लिए 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में अपनी टीम से जोड़ा है। इस फैसले के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने को लेकर विवाद और तेज हो गया। अब इस पूरे मामले पर बीसीसीआई ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति को लेकर अपना रुख साफ किया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले पंजाब को लगा 2 करोड़ का झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल
मुस्तफिजुर रहमान को लेकर बढ़ा विवाद
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से अब तक ऐसे कोई आधिकारिक निर्देश नहीं दिए गए है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल (IPL 2026) में खेलने से रोकने की बात कही गई हो। हालांकि, बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ सामने आ रही हिंसक घटनाओं के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल किए जाने का फैसला विवाद का कारण बन गया था, जिसके चलते यह मुद्दा राजनीतिक और सामाजिक बहस के केंद्र में आ गया।
मीडिया से बात करते हुए एक सूत्र ने कहा कि, “कृपया इस मामले में नहीं पड़ते हैं, क्योंकि यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता। हमें सरकार की ओर से अब तक ऐसा कोई आदेश नहीं दिया गया है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने से रोकने की बात कही गई हो। फिलहाल इस मामले पर इससे अधिक कुछ कहना संभव नहीं है।”
यह भी पढ़ें: नए साल में भी नहीं बदली मोहम्मद रिजवान की किस्मत, रनों के लिए तरस रहा पाकिस्तान का सुपरस्टार
