IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) मिनी ऑक्शन से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने आगामी सीजन में खेलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने आईपीएल छोड़ पाकिस्तान की घरेलू लीग पाकिस्तान सुपर लीग में हिस्सा लेने का फैसला किया था। अब फाफ के बाद एक और स्टार खिलाड़ी ने भी आईपीएल 2026 में खेलने से इनकार कर दिया है। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है।
फाफ डुप्लेसिस के बार एक और स्टार खिलाड़ी ने IPL 2026 में खेलने से किया इनकार

दरअसल, फाफ डुप्लेसिस ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) खेलने से इनकार कर दिया है, और पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने का मन बना लिया है। वहीं, अब उनके बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज मोईन अली ने भी आईपीएल 2026 में खेलने से मना कर दिया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते लिखा कि “मैं पीएसएल के नए युग का हिस्सा बनने को लेकर मैं बेहद उत्साहित हूं। यह लीग उच्च स्तरीय टी20 क्रिकेट, कड़ी प्रतिस्पर्धा और विश्व-स्तरीय प्रतिभा के लिए जानी जाती है।
पाकिस्तान में खेलना हमेशा एक अद्भुत अनुभव होता है, यहां की क्रिकेट की गुणवत्ता लाजवाब है और दर्शकों का जुनून हर खिलाड़ी को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करता है। मैं इस शानदार मंच का हिस्सा बनकर न सिर्फ योगदान देने, बल्कि कुछ यादगार लम्हें संजोने के लिए भी उत्सुक हूं। इंशाअल्लाह, एक और खास अनुभव जल्द ही मिलने वाला है!
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा या विराट कोहली, कौन हैं ज्यादा अमीर? जानकर नहीं होगा यकीन
2018 से आईपीएल का थे हिस्सा
आपको बता दें, इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी मोईन अली साल 2018 से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। इस दौरान वे आरसीबी, सीएसके और हाल ही में केकेआर जैसी बड़ी फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। 73 आईपीएल मैचों में उन्होंने ने 1167 रन बनाने के साथ-साथ 41 विकेट भी अपने नाम किए हैं। पिछला सीजन उन्होंने केकेआर के लिए खेला था, जहां उन्हें केवल 6 मैचों में मौका मिला था। हालांकि, इस सीजन से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया।
मोईन से पहले फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल 2026 (IPL 2026) में ना खेलने का बड़ा फैसला ले चुके हैं। फाफ 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं और 2021 में सीएसके के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 633 रन बनाए थे, जिसके दम पर उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया। इसके बाद आईपीएल 2022 में आरसीबी ने उन्हें टीम की कमान सौंपी और वे लगातार तीन सीजन तक आरसीबी के कप्तान रहे।
🚨 MOEEN ALI IN PSL 2026 🚨
– Moeen Ali becomes the second player to prefer the PSL over IPL. 🔥 pic.twitter.com/noAZJCV2qy
— Sheri. (@CallMeSheri1_) December 1, 2025
यह भी पढ़ें: Raj Nidimoru vs Samantha Net Worth: राज और समांथा में कौन है सुपर-रिच? जानकर दिमाग घूम जाएगा
