KL Rahul: आईपीएल 2026 के आगाज में अभी कुछ महीनों का समय बाकी है, लेकिन उससे पहले ही खिलाड़ियों की अदला- बदली का सिलसिला तेज हो गया है। इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर चर्चा है कि वह अपनी मौजूदा फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ सकते है और आगामी सीजन में किसी नई टीम से जुड़ सकते है। आइए जानते है आखिर क्या है पूरा माजरा…..
IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहेंगे KL Rahul!

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन पर 14 करोड़ रुपए खर्च करके दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भारतीय विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को अपने साथ जोड़ा था। राहुल ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर खुद को साबित किया था। हालांकि अब उनके ट्रेड की खबरें सामने आ रही है। आपको बता दें, आईपीएल 2026 के शुरू होने से पहले ही टीमों के बीच ट्रेड विंडो में जबरदस्त हलचल तेज हो गई है।
ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आगामी सीजन से पहले केएल दिल्ली का साथ छोड़ किसी अन्य टीम में शामिल हो सकते है। हालांकि खबरें तो ये भी है कि दिल्ली कैपिटल्स राहुल को छोड़ने के मूड में नहीं है, क्योंकि पिछले सीजन उन्होंने दिल्ली के लिए 13 मैचों में 539रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था।
यह भी पढ़ें: 4,4,4,4,6,6…, टीम से निकाले जाने का गुस्सा करुण नायर ने बल्ले पर उतारा, लगातार दूसरे मैच में जड़ा तूफानी शतक
नई टीम की संभाल सकते है कप्तानी
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम केएल राहुल (KL Rahul) को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है और उन्हें अगले सीजन के लिए कप्तान के रूप में देखने की योजना बना रही है। खबरों की माने तो केकेआर राहुल को लाने के लिए ट्रेड डील की तैयारी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, अगर यह डील पक्की होती है तो केएल राहुल को न सिर्फ केकेआर की कप्तानी मिलेगी बल्कि टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार भी उन्हीं पर रहेगा। वहीं दिल्ली फिलहाल किसी बड़े खिलाड़ी को जाने नहीं देना चाहती, ऐसे में राहुल की ट्रेड डील पर स्थिति अब भी असमंजस में है।
कुल मिलाकर, केएल राहुल का भविष्य फिलहाल दिल्ली और कोलकाता के बीच संतुलन पर टिका हुआ है। अगर यह डील पक्की होती है, तो यह आईपीएल 2026 की सबसे बड़ी और चौंकाने वाली ट्रेड साबित हो सकती है। हालांकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
🚨 KL RAHUL AS KKR CAPTAIN 🚨
– KL Rahul is likely to Join KKR as Captain in IPL 2026. (Vipul Kashyap/ANI). pic.twitter.com/TuLLAlNJcR
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 1, 2025
यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W… भारत की इस टीम की सबसे बड़ी फजीहत, सिर्फ 30 रन पर ऑल आउट, 7 बल्लेबाजों ने खाता तक नहीं खोला
