Posted inक्रिकेट

IPL 2026 से पहले RCB को लगेगा तगड़ा झटका, गिरफ्तार होगा 5 करोड़ी खिलाड़ी

Ipl-2026-Se-Pahle-Rcb-Ko-Lagega-Jhatka-Giraftar-Hoga-5-Crodi-Khildi
ipl-2026-se-pahle-rcb-ko-lagega-jhatka-giraftar-hoga-5-crodi-khildi

RCB: आईपीएल 2025 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खेमे से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के एक 5 करोड़ रुपए के खिलाड़ी पर कानूनी शिकंजा कस सकता है, और आने वाले दिनों में उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही है। अगर यह मामला आगे बढ़ेगा तो इसका सीधा असर आरसीबी की तैयारियों पर पड़ सकता है।

RCB का यह खिलाड़ी हो सकता है गिरफ्तार

Rcb
Rcb

दरअसल, आईपीएल 2026 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल को कानूनी मामले में तगड़ा झटका लगा है। जयपुर की POCSO कोर्ट ने यश दयाल की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है, जिसके बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। अब उनके सामने गिरफ्तारी और जेल जाने का खतरा साफ तौर पर मंडराता दिख रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय टीम के 4 क्रिश्चियन खिलाड़ी, हर साल धूमधाम से मनाते हैं क्रिसमस

अग्रिम जमानत हुई खारिज

आपको बता दें, जयपुर महानगर न्यायालय की पीओसीएसओ कोर्ट-3 की न्यायाधीश अलका बंसल ने अपने आदेश में साफ कहा कि केस रिकॉर्ड में मौजूद प्राथमिक सबूतों से यह साबित नहीं होता कि यश दयाल को झूठे मामले में फंसाया गया है। इसी आधार पर अदालत ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी। यह फैसला ऐसे समय आया है, जब यश दयाल क्रिकेट के मैदान पर शानदार फॉर्म में चल रहे थे।

RCB ने 5 करोड़ में किया रिटेन

उन्होंने आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए 15 मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किए थे, जबकि आईपीएल 2024 में 14 मुकाबलों में 15 विकेट अपने नाम किए थे। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने उन्हें आईपीएल 2026 के लिए 5 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि अब कोर्ट के इस फैसले के बाद न सिर्फ उनका भविष्य, बल्कि आईपीएल 2026 में आरसीबी की योजनाएं भी सवालों के घेरे में आ गई हैं।

वकील ने कही ये बात

इस मामले पर यश दयाल की ओर से पेश हुए वकील ने कोर्ट में दलील पेश की कि, उनकी मुलाकात संबंधित लड़की से केवल सार्वजनिक स्थानों पर हुई थी और दोनों कभी भी अकेले में नहीं मिले। वकील के मुताबिक लड़की ने खुद को बालिग बताया था और बाद में आर्थिक परेशानी का हवाला देकर यश दयाल से पैसे लिए। इतना ही नहीं, बचाव पक्ष का यह भी दावा है कि इसके बाद लड़की लगातार और पैसे की मांग करती रही। हालांकि अदालत ने इन दलीलों को अग्रिम जमानत के लिए पर्याप्त नहीं माना।

यह भी पढ़ें: टैलेंट था वर्ल्ड क्लास, लेकिन शराब ने बर्बाद कर दिया इन 3 क्रिकेटर्स का करियर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...