IPL 2026: आईपीएल 2026 (IPL 2026) से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है, टीम के विदेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान का आगामी सीजन में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है। भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि मुस्तफिजुर रहमान आईपीएल 2026 से बाहर हो सकते है। ऐसे में केकेआर मैनेजमेंट अब उनके रिपलेसमेंट की तलाश में जुट गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान 3 खिलाड़ियों पर गंभीरता से विचार कर रहे है।
IPL 2026: ये 3 खिलाड़ी बन सकते है मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट

1. फ़जलहक फारूकी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फ़जलहक फारूकी का है, फज़लहक फारूकी ₹2 करोड़ के आधार मूल्य के साथ मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर में एक मजबूत विकल्प माने जा रहे हैं। T20 विश्व कप 2024 में 17 विकेट लेने वाले इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ की 140+ किमी/घंटा की गति और स्विंग उन्हें पावरप्ले में घातक बनाती है। उनका T20I औसत 19.09 रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) में वह मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हो सकते है।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए जिम्बाब्वे ने लिया अजीब फैसला, 39 साल के पाकिस्तानी खिलाड़ी को बनाया अपना कप्तान
2. स्पेंसर जॉनसन
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्पेंसर जॉनसन का है, जॉनसन ₹2 करोड़ के आधार मूल्य के साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ी के बेहतरीन विकल्प हैं। 148 किमी/घंटा की रफ्तार और अतिरिक्त उछाल उनकी ताकत है। BBL में शानदार डेथ बॉलिंग कर चुके जॉनसन आईपीएल के दबाव और भारतीय हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2026 (IPL 2026) में मुस्तफिजुर रहमान का रिप्लेसमेंट बन सकते है।
3. झये रिचर्डसन
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम ऑस्ट्रेलिया के झये रिचर्डसन का है, केकेआर के लिए ₹1.5 करोड़ के आधार मूल्य पर एक बेहतरीन मनीबॉल सौदा साबित हो सकते हैं। 145 किमी/घंटा की रफ्तार, शानदार डेथ ओवर गेंदबाजी और BBL में 29 विकेट उनका दम दिखाते हैं। ईडन गार्डन्स की पिच पर उनकी कलाई की गति बल्लेबाजों को चौंका सकती है। फिट होकर पूरी तरह T20 पर फोकस और आईपीएल 2026 (IPL 2026) में उनकी एंट्री से केकेआर अपनी पब्लिक इमेज भी रीसेट कर सकता है।
यह भी पढ़ें: कभी सचिन तेंदुलकर को किया था आउट, आज स्कूल और बार में गाना गाकर चला रहा है गुज़ारा
