इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए आईपीएल नीलामी (IPL Mega Auction 2022) का आज पहला दिन है। जहां आज 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लग रही है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हमेशा की तरह आईपीएल में जबरदस्त मांग रही है। इस साल भी करीबन 47 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिए अपना नाम रजिस्टर कराया था। इन सभी खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसकी मांग हमेशा से आईपीएल में रही है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉनर(David Warner) है, जिन्हें नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। आइये जानते है दिल्ली कैपिटल्स ने वॉनर (David Warner) को कितने रुपये में खरीदा।
दिल्ली कैपिटल्स ने David Warner को अपनी टीम में किया शामिल
आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन मार्की खिलाड़ियों को खरीदा जा रहा है। इस बीच सभी फ्रेंचाईजियों के बीज अलग तरह की जंग चल रही है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर (David Warner) को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। बता दें वॉर्नर ने अपनी बेस फ्राइस दो करोड़ रुपये रखी थी। उनके लिए मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने बोली लगाई है। सबसे ज्यादा बोली लगाते हुए वॉर्नर को इस नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 6 करोड़ 25 लाख रुपये में खुद से जोड़ लिया है।
.@davidwarner31 is SOLD to @DelhiCapitals for INR 6.25 Crore#TATAIPLAuction @TataCompanies
— IndianPremierLeague (@IPL) February 12, 2022
इस 35 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक आईपीएल सिर्फ दो टीमों के लिए खेला था। वो पहले भी दिल्ली की टीम का हिस्सा रह चुके हैं इसलिए उनकी इस टीम में वापसी हुई है, उसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद से जुडे थे जिसके साथ उन्होंने अपनी कप्तानी में खिताब भी जीता है। वहीं वॉर्नर का आईपीएल करियर देखा जाए तो उन्होंने अभी तक 150 मैच खेले हैं और 41.59 की औसत से 5449 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 50 अर्धशतक जमाए।
दिल्ली के साथ की थी शुरुआत
वॉर्नर(David Warner) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) के साथ की थी। वह साल 2009 से साल 2013 तक इस टीम के लिए खेलते नजर आए। वहीं साल 2009 में तो उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था लेकिन साल 2010 में वह अपना पहला आईपीएल मैच खेलने में सफल रहे। उन्होंने साल 2010 में 11 मैच खेले और 282 रन बनाए जिसमें एक शतक भी शामिल था। जिसके बाद साल 2011 में वह दिल्ली के लिए 13 मैच खेले और 2012 में दिल्ली ने उन्हें आठ मैचों में मौका दिया गया। वहीं पिछले सीजन वह सिर्फ आठ मैच ही खेले और 195 रन ही बना पाए।