आईपीएल 2022 की बड़ी नीलामी (IPL 2022 Auction) का आज दूसरा दिन है। जहां पहले दिन देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर भारी रकम की बरसात हुई तो वहीं आज कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा रही है। इसी बीच भारतीय ऑलराउंडर विजय शंकर(Vijay Shankar) का नाम जब ऑक्शन में आया तो उन्हें अपनी टीम के लिए खरीदने के लिए गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच रस्साकस्सी शुरु हो गई। और आखिरकार अंत में नई फ्रेंचाईजी गुजरात टाइटंस ने बाजी मारते हुए विजय शंकर (Vijay Shankar) को अपनी टीम के साथ जोड़ लिया। आइये जानते है कितने रुपये की बोली लगाकर इस प्लेयर को खरीदा गया।
गुजरात टाइटंस के हुए Vijay Shankar
आईपीएल के मेगा नीलामी के दूसरे दिन भारत के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर विजयशंकर(Vijay Shankar) का नाम जब सामने आया तो गुजरात टाइटंस और सीएसके के बीच इस खिलाड़ी को खरीदने की जंग शुरु हो गई। जहां उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये थी। तो वहीं उन्हें खरीदने की जंग में नई फ्रेंचाईजी बाजी मारते हुए विजयशंकर को 1.4 करोड़ रुपये में खरीदती दिखाई दी। ये फ्रेंचाईजी और कोई नहीं गुजरात टाईटंस ही है। वहीं बता दें पिछली बार वह सनराइजर्स हैदराबाद से खेले थे। विजय शंकर के लिए गुजरात और सीएसके दोनों ने बोली लगाई एऔर आखिरकार गुजरात ने 1.4 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया।
Vijay Shankar का आईपीएल करियर
अगर बात करें विजय शंकर(Vijay Shankar) के आईपीएल करियर की तो बता दें वह अभी तक 43 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। जिनमें उन्होंने 668 रन बनाने के साथ ही आठ विकेट लिए हैं। लेकिन इनमें छह विकेट उन्होंने छह अलग-अलग मैचों में लिए थे। विजय शंकर आईपीएल में साल 2014 से जुड़े हुए हैं। वे हैदराबाद के अलावा दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा भी रहे हैं।
विजय शंकर(Vijay Shankar) को आईपीएल साल 2018 की नीलामी में दिल्ली ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन फिर ट्रेड के जरिए हैदराबाद को दे दिया था। हालांकि 2014 आईपीएल में खेलने के बाद दो साल तक कोई मैच नहीं खेला। फिर 2017 में दोबारा से उन्हें आईपीएल में उतरने का मौका मिला. फिर आईपीएल 2018 और 2019 में लगभग सभी मैचों में खेले लेकिन एक बार भी रंग नहीं जमा सके। जिसके साथ इस साल 2022 के सीजन के लिए उन्हें नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ लिया है।