IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर खबरें तेज हो रही हैं. आने वाले अगले सीज़न का मेगा ऑक्शन जल्द ही होने वाला है. इसलिए तय है कि नीलामी के बाद सभी 10 टीम अलग-अलग होंगे. अब ख़बरें ये तेज हैं कि कौन सा बड़ा खिलाड़ी किसी टीम में रहेगा और कौन सा खिलाड़ी टीम का कैप्टन बनगा. आईपीएल 2025 (IPL 2025) सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होने वाला है और हमेशा की तरह सभी टीमों की तस्वीरें काफी बदल जाएंगी. लेकिन पिछले सीजन से अलग इस बार के सीजन में सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बदलेंगे बल्कि एक साथ कई कप्तान भी बदल जाएंगे।
दिल्ली में शामिल हो सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा
वहीं क्रिकेट के बड़े एक्सपर्ट ने भी बदलाव कि संभावना बताई है. खबरों कि माने तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया जा सकता है. रोहित इस आईपीएल (IPL 2025) से पहले अपनी स्थाई टीम को छोड़ सकते हैं. मुंबई इंडियन्स ने पिछले सीजन में उन्हें अपनी टीम की कप्तानी (IPL Captains) से हटा दिया था. इसके चलते वह इस बात से काफी खफा नजर आए थे. इससे खबरें तेज हो गई है कि इस सीजन में वह मुंबई कि टीम के साथ नजर नहीं आएँगे.
ऋषभ पंत सँभाल सकते हैं चेन्नई की कमान
वहीं दूसरी और आईपीएल कि सबसे सफलतम टीम CSK में भी बदलाव कि बड़ी सम्भावना नजर आ रही है. क्योंकि धोनी ने पिछले सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी. और गायकवाड़ को टीम का कप्तान बनाया था. लेकिन टीम ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था. इसके चलते खबरें तेज है कि दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत के पास चेन्नई टीम कि कमान जा सकती है. पंत के भी डीसी से अलग होने की खबरें चल रही हैं. वहीं अगर ऋषभ पंत दिल्ली से अलग होते हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स उनके ऊपर आईपीएल (IPL 2025) दांव लगा सकती है. इससे चेन्नई टीम को धोनी के बाद एक अनुभवी कप्तान (IPL Captains) के तौर पर पन्त मिल सकते हैं.
सूर्या बन सकते हैं लखनऊ के नए कप्तान
View this post on Instagram
वहीं दूसरी और सूर्य कुमार यादव के भी मुंबई से अलग होने के आसार नजर आ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव को लाभ हो सकता है. सूर्या के मुंबई इंडियंस से अलग होने की खबरें तेज हैं. वे अब भारतीय टी-20 टीम के कैप्टन बन चुके हैं और उत्तर प्रदेश से संबंध रखते हैं. इसलिए एलएसजी टीम उन्हें अपना नया कप्तान (IPL Captains) बनाने के बारे में विचार कर सकता है. और इसी के साथ केएल राहुल आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम से अलग हो सकते हैं.
केएल राहुल होंगे rcd के कप्तान
आरसीबी टीम भी एक बेहतर कप्तान कि तलाश में हैं. ऐसे में विराट के बाद बेंगलुरु टीम राहुल को अपने कप्तान के बारे में देख रही हैं. इस सीजन में राहुल और उनकी टीम लखनऊ के मालिक के बीच में झगड़ा देखने को मिला था. राहुल का यह वीडियो काफी वायरल भी हुआ था. वहीं लखनऊ टीम ने कोई ख़ास प्रदर्शन भी नहीं किया था. वहीं राहुल का लखनऊ टीम से अलग होना लगभग तय माना जा रहा है और ऐसे में राहुल की अपने घर यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025) में वापसी हो सकती है.
फाग डुप्लेसिस से छिनेगी कप्तानी
जो खुद एक भारतीय कैप्टन (IPL Captains) की तलाश में बताया जा रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक राहुल अगर दूसरी टीम तलाश करने के चक्कर में हैं तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (IPL 2025) के साथ जुड़ सकते हैं. फाफ डु प्लेसिस अभी भी आरसीबी के कप्तान (IPL Captains) हैं. अगर राहुल आरसीबी में आते हैं तो उन्हें अच्छे रिजल्ट मिल सकते हैं. खबरों कि माने तो RCB उन्हें मौका दे सकती है.
यह भी पढ़ें : गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों का करियर हुआ खत्म, टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका