Ipl Fines Sanju Samson After Defeat Against Gujarat Titans In Ipl 2024

Sanju Samson : आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के बीच खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान संजु सैमसन को दोहरा झटका लगा है। रोमांचक मुकाबले में उनकी टीम राजस्थान को गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा,इस टूर्नामेंट में लगातार चार मैच जीतने वाली राजस्थान की टीम को लगातार हार झेलनी पड़ी है। इस मुकाबले से पहले लगातार वहीं दूसरी तरफ उनपर आईपीएल कमेटी की ओर से भारी जुर्माना लगाया गया है। संजु सैमसन (Sanju Samson) पर यह जुर्माना किस वजह से लगाया गया है इस पर हम आगे विस्तार से चर्चा करने वाले है।

Sanju Samson पर लगा भारी जुर्माना

Sanju Samson
Sanju Samson

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजु सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को की टीम को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा है। राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल के मौजूदा सीजन की पहली हार थी,इसके पहले टीम ने अपने पहले 4 मैचों में जीत हासिल किया था। इस मैच में टीम के कप्तान संजु सैमसन पर आईपीएल की ओर से जुर्माना भी लगाया गया है। उन्हे धीमी ओवर गति के चलते 12 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है।

दोबारा गलती करने पर बढ़ेगी सजा

Sanju Samson
Sanju Samson

संजु सैमसन (Sanju Samson) को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans)  के विरुद्ध खेले गए मैच में धीमी ओवर गति मेन्टेन करने के कारण आईपीएल की ओर से 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अतिरिक्त अगर दोबारा राजस्थान रॉयल्स की टीम धीमी ओवर गति से गेंदबाजी करेगी तो कप्तान संजु सैमसन पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा। साथ ही टीम के अन्य खिलाड़ियों पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत जो कम हो,का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं तीसरी बार यह गलती होने पर कप्तान संजु सैमसन को एक मैच के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें ; हार्दिक पांड्या पर मैच से पहले टूटा दुखों का पहाड़, IPL 2024 के बीच भाई को इस मामले में पुलिस ने किया अरेस्ट

हार के बाद भी टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम

Rr Vs Gt
Rr Vs Gt

गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR vs GT) के बीच खेले गए मैच में संजु सैमसन (Sanju Samson) की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 196 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की टीम ने अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल करते हुए इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया। राजस्थान रॉयल्स की टीम  हार के बाद भी आईपीएल 2024 (IPL 2024) के अंकतालिका में 5 मैचों में 8 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है।

यह भी पढ़ें ; IPL 2024 के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत

"