Kl Rahul

आईपीएल के 15वें सीजन का 45 वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच    मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। दरअसल ये रविवार का डबल हेडर का पहला मुकाबला है। इस मैच में LSG के कप्तान Kl Rahul ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ टीम ने केएल राहुल और दीपक हुड्डा की दमदार पारी के बदौलत 195 रनों का स्कोर खड़ा किया और ऋषभ पंत की  कप्तानी वाली DC को जीत के लिए 196 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में दिल्ली टीम  ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए। वहीीं मैच में मिली जीत के बाद लखनऊ टीम के कप्तान Kl Rahul खुश दिखें, इसके साथ ही उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया भी व्यक्त की।

मैच में मिली जीत के बाद क्या बोले Kl Rahul?

Kl Rahul

दरअसल आईपीएल के 45वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान Kl Rahul और दिल्ली टीम के कप्तान Rishabh Pant आमने-सामने नजर आए। इस मैच में लखनऊ टीम को 6 रनों से जीत मिली। जीत के बाद इस समय अंक तालिका पर लखनऊ टीम दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं मैच के बाद हुई प्रेजेटेशन के दौरान केएल राहुल ने कहा,

”वास्तव में उस (प्लेऑफ) के बारे में नहीं सोच रहा हूं, हमने कुछ अच्छा क्रिकेट खेला है। जिस तरह से हम सही चीजें कर रहे हैं उससे खुश हैं, बस हमें आत्मविश्वास देता है और हमें हर खेल से बाहर आने और अपना 100% देने की जरूरत है, यही हम करने की कोशिश कर रहे हैं।”

इसके साथ ही Kl Rahul ने मोहसिन खान की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा,

” मैच में मोहसिन खान काफी शानदार रहे , उसे एक महीने पहले पहली बार नेट्स में खेला था  वहीं मैं गंभीरता से उसका सामना नहीं करना चाहता था। वह तेज था, वह नेट्स में कई बार घातक अंदाज में नजर आता है। यह सिर्फ गति नहीं है, उसके पास एक अच्छा दिमाग है, उसके पास थोड़ा सा कौशल भी है, एक बहुत धीमा है और वह जानता है कि उनका उपयोग कब करना है। सीखने के लिए उत्सुक, खेलने के लिए उत्सुक, जाहिर तौर पर वह पिछले 2-3 वर्षों से टीमों के साथ है, उसे मौका नहीं मिला है, वह खेलने के लिए बहुत उत्सुक था और वह एक आत्मविश्वासी व्यक्ति रहा है।”

केएल राहुल ने हुड्डा की जमकर की तारीफ

Kl Rahul

इसके साथ ही Kl Rahul ने दीपक हुड्डा की शानदार बल्लेबाजी को लेकर कहा,

”दीपक हुड्डा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्होंने पूरे सत्र में अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने वास्तव में अच्छी शुरुआत की। यहां तक ​​कि जब टीम दबाव में होती है, तब भी वह वास्तव में स्मार्ट क्रिकेट खेलता है। यह सिर्फ वहां जाने और चौके और छक्के मारने के बारे में नहीं है, वह होशियार है, उसने वास्तव में स्थिति को अच्छी तरह से पढ़ा है। वास्तव में एक मेहनती व्यक्ति है, मैंने उसे पिछले 3-4 वर्षों से पिछली फ्रेंचाइजी में भी देखा है। वास्तव में खुशी है कि वह टीम के लिए वे रन बना रहे हैं जब टीम को इसकी जरूरत है।”

"