IPL : आईपीएल 2026 नीलामी के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों को 15 नवंबर तक अपनी रिटेंशन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. वहीं, दिसंबर तक मिनी ऑक्शन की संभावना है. जिसमें कई खिलाड़ी रातों-रात अमीर हो जाते हैं. दरअसल, कई खिलाड़ी बेस प्राइस पर ऑक्शन में शामिल होते हैं, लेकिन उनके प्रदर्शन को देखते हुए हर टीम उन्हें खरीदना चाहती है. बेशक से फ्रेंचाईजियों को करोड़ों की ही रकम चुकानी पड़े. दूसरी ओर ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो सालों से आईपीएल में खेल रहे हैं, और इस लीग से अब तक खूब कमाई कर चुके हैं. आज हम ऐसे ही आईपीएल इतिहास के 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने आईपीएल (IPL) के इतिहास में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई की है.
1. विराट कोहली
लिस्ट में पहला नाम भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का हैं. किंग कोहली मार्च 2008 से खेल रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें ऑक्शन में खरीदा था. लेकिन किसे मालूम था की वक्त के साथ बैंगलोर टीम की पहचान विराट कोहली बन जाएंगे. अब तक विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 18 सीजन खेले हैं, और 207.96 करोड़ की कमाई कर चुके हैं.
2. एमएस धोनी
लिस्ट में दूसरा नाम एमएस धोनी का नाम मौजूद हैं. धोनी IPL की शुरुआत से ही चेन्नई सुपर किंग्स का चेहरा रहे हैं. उन्होंने सीएसके के लिए 2008 से लेकर 2023 तक कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार आईपीएल (IPL) खिताब भी जिताया.2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में. वहीं, इन सालों में थाला आईपीएल से 205.34 करोड़ कमा चुके हैं.
3. रोहित शर्मा
लिस्ट में तीसरे नंबर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. हिटमैन 2008 से लेकर 2010 तक डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले थे. इसके बाद वह 2011 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए, और टीम को पाँच बार आईपीएल (IPL) का चैंपियन बनाया. वहीं, साल 2024 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटा हार्दिक पांड्या को कप्तानी सौंप दी. बता दें कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग से अब तक 204. 90 करोड़ की कमाई कर चुके हैं.
4. रवींद्र जडेजा
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चौथे नंबर पर मौजूद हैं. जडेजा ने अपने आईपीएल करियर की शुरूआत जस्थान रॉयल्स के साथ ही की थी. वहीं, पिछले 12 सालों से वह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. हालांकि, अब चेन्नई और रास्थान रॉयल्स के बीच जडेजा की ट्रेडिंग को लेकर बातचीत चल रही है. गौरतलब है कि अब तक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से रवींद्र जडेजा 143.01 करोड़ जोड़ चुके हैं.
5. सुनील नारायण
लिस्ट में पांचवें और आखिरी नंबर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण शामिल हैं. वह साल 2012 से इंडियन प्रीमियर का हिस्सा रहे हैं. शुरूआत से ही सुनील नारायण कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ही क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं, 2012 और 2014 में केकेआर की खिताबी जीत में सुनील का मत्वपूर्ण योगदान रहा है. 37 साल के सुनील नारायण इन सालों में आईपीएल (IPL) से 119.02 करोड़ की रकम जुटा चुके हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2026 में कौन रहेगा, कौन जाएगा? जानिए कब और कहां देख सकते हैं रिटेंशन लिस्ट LIVE, पूरी जानकारी यहां
IPL 2026 में फिर लौटेंगे मैदान के शेर, इन 4 खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए भिड़ेंगी सभी टीमें
