Ipl Me Pehli Baar Hua Aisa Yeh 3 Teams Apne Hi Captains Ko Kar Rahi Hai Release

IPL: आईपीएल 2026 के लिए सभी 10 टीमों को 15 नवंबर तक अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों को लिस्ट सौंपनी है. संभावना है कि मीड दिसंबर तक मिनी ऑक्शन का भी आयोजन हो सकता है. वहीं, कुछ फ्रेंजाइजियां अपने ही कप्तानों को आईपीएल 2026 (IPL) में नहीं खिलाना चाहती हैं. इसलिए टीमों ने उन्हें बाहर करने का पूरा फैसला कर लिया है. चलिए तो जानते हैं कि कौन हैं वो फ्रेंचाइजियां और कप्तान जिनका रिश्ता खत्म होने जा रहा है.

1.संजू सैमसन

लिस्ट में सबसे पहला नाम संजू सैमसन का है. आईपीएल 2025 (IPL) राजस्थान रॉयल्स के लिए बुरे सपने जैसा साबित हुआ है. सीजन खत्म होने के साथ ही संजू के आरआर से बाहर होने की खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर रही है. हालांकि सैमसन के बदले चेन्नई ने वींद्र जडेजा और सैम करन की डिमांड की है. वहीं, संजू सैमसन 2013 से राजस्थान टीम का हिस्सा हैं और 2021 में टीम की कमान संभाली.

2. ऋषभ पंत 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज विकेटकीपर ऋषभ पंत का नाम मौजूद है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्होंने आईपीएल 2025 (IPL) की नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था. फ्रेंचाइजी को पंत से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वह खरे नहीं उतरे. भारतीय खिलाड़ी कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी फ्लॉप रहा. उन्होंने 14 मैचों में 24.45 के औसत और 133.17 के स्ट्राइक रेट से 269 रन बनाए. लिहाजा, अगामी सीजन से पहले लखनऊ ऋषभ पंत को रिलीज करना चाहेगी.

3. अजिंक्य रहाणे

लिस्ट में आखिरी, और तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे का नाम मौजूद हैं. उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 (IPL) मेगा ऑक्शन में 1.5 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन 3 बार चैंपियन रही कोलकाता रहाणे के प्रदर्शन से खुश नहीं हुई. उन्होंने 13 मुकाबलों में 35.45 की औसत से 390 रन बनाए. जबकि नाइट राइडर्स को रहाणे से और ज्यादा की उम्मीद थी. नतीजन फ्रेंचाइजी प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई. इसलिए शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स अजिंक्य रहाणे को रिलीज कर सकती है. उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें : IPL 2026 ऑक्शन में ये 5 अनुभवी स्टार्स रह जाएंगे अनसोल्ड, कोई भी फ्रेंचाइज़ी नहीं लगाएगी बोली

IPL 2026 में मचा हड़कंप, इन 4 दिग्गजों ने कहा ‘हमें रिटेन मत करो’, टीमों में मची हलचल

Preeti Baisla is a content writer and editor at hindnow, where she has been crafting compelling digital stories since 2022. With a sharp eye for trending topics and a flair for impactful storytelling,...