आईपीएल मेगा नीलामी में कोलकता नाइट राईजर्स के हुए Ashok Sharma, इतनी रकम पर बिका ये खिलाड़ी

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी (IPL 2022 Auction) का आज दूसरा दिन है। जहां पहले दिन देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर भारी रकम की बरसात हुई तो वहीं आज भी इसी प्रतिक्रिया को जारी किया जा रहा है। इसी बीच अनकैप्ड खिलाड़ी अशोक शर्मा (Ashok Sharma) का नाम जब ऑक्शन में आया तो इन्हें अपनी टीम से जोड़ने के लिए सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने बोली लगाई, जिसको निरंतर करते हुए केकेआर भी नीलामी में शामिल हुए जिसके बाद अंत में आखिरकार केकेआर ने अशोक शर्मा(Ashok Sharma) को अपने खेमे में शामिल कर लिया।

कोलकता नाईट राईजर्स की टीम में Ashok Sharma हुए शामिल

Kolkata Knight Riders Squad For Ipl 2022: Ashok Sharma Goes To Kkr For Inr 55 Lakh At Mega Auction | 🏏 Latestly

दरअसल आज आईपीएल के 15वें सीजन से पहले नीलामी का आखिरी और दूसरा दिन बेंगलुरु में चल रहा है। जहां आज कई कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बोली लगाई जारी है। इस बीच एक अनकैप्ड खिलाड़ी ऐसा भी देखा गया जिसका नाम आते ही ऑक्शन में राजस्थान  शाहरुख खान की टीम केकेआर ने बोली लगाई, जिसके बाद केकेआर भी नीलामी जंग में कूद पड़ी। और आखिरकार अंत में केकेआर ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर ही लिया। बता दें कोलकता नाईट राईजर्स ने अशोक शर्मा का बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा था जबकि केकेआर ने अशोक शर्मा को 55 लाख रुपए में खरीद लिया।

यस अय्यर रहे केकेआर की सबसे बड़ी खरीदारी

Ipl Auction 2022: Kolkata Knight Riders' Full Squad
नीलामी के पहले दिन कोलकाता की टीम ने 5 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए केकेआर ने 12.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वहीं पैट कमिंस और शिवम मावी को टीम में दोबारा शामिल करने के लिए केकेआर ने 7.25-7.25 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।