Ipl Mega Auction 2022 में राजस्थान रॉयल्स के पाले में गए Shimron Hetmyer, मोटी रकम की लगी बोली

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 की नीलामी आज से बेंगलुरु में शुरु हो गई है। जहां नीलामी के पहले दिन आज मार्की प्लेयर्स पर बोली लग रही है। इस बीच ऑक्शन के दूसरे सेट में वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को लेकर जबरदस्त जंग देखने को मिली। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि वेस्टइंडीज टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरोन हिटमेयर (Shimron Hetmyer) ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में कोहराम मचा दिया है। हेटमायर के नाम के पीछे दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान  रॉयल्स फ्रेंचाईजी के बीच जबरदस्त वॉर चली है। जिसके बाद अंत में राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी ने बाएं हाथ के इस घातक बल्लेबाज को मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ लिया। आइये जानते है शिमरोन हिटमेयर (Shimron Hetmyer) को कितने रकम देकर खरीदा गया।

Shimron Hetmyer को राजस्थान रॉयल्स ने मोटी रकम देकर खरीदा

Shimron Hetmyer

आईपीएल मेगा ऑक्शन के पहले दिन मार्की प्लेयर्स पर बोली लगाई जा रही है। जिस बीच वेस्टइंडीज के एक खिलाड़ी को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच जबरदस्त वॉर देखने को मिला। बता दें वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज शिमरोन हिटमेयर को राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है। इस घातक बल्लेबाज को 8.5 करोड़ की मोटी रकम देकर राजस्थान रॉयल्स अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो पाई है। दरअसल शिमरोन हिटमेयर का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए था, लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5 गुना से अधिक 8.50 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। इतना ही नहीं वे टी20 के दिग्गज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) से महंगे बिके है।

साल 2019 में की थी IPL करियर की शुरुआत

Highlights Ipl Score, Rcb Vs Srh Cricket Score: Shimron Hetmyer, Gurkeerat Singh Power Royal Challengers Bangalore To Four-Wicket Win Against Srh | Cricket News

बता दें साल 2019 से शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के आईपीएल करियर की शुरुआत हुई थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हेटमायर को आईपीएल 2019 से पहले हूई भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज में हेटमायर के प्रदर्शन के बूते पर टीम में जगह दी थी। लेकिन इसके बाद साल 2020 में हेटमायर को आरसीबी ने रिलीज कर दिया और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। अब आईपीएल 2022 में हेटमायर रजवाड़ों की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।

Shimron Hetmyer का खेल प्रदर्शन

Ipl 2020, Rr Vs Dc: Shimron Hetmyer Says Felt Really Great After &Amp;Quot;Long Knock In The Middle&Amp;Quot; | Cricket News

अगर बात करें आईपीएल करियर की तो बता दें शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) दिल्ली फ्रेंचाईजी के लिए की यादगार पारियां खेल चुके हैं ।उन्होंने 31 मैचों में 151 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट के साथ 517 रन बनाए हैं। जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल है। हेटमायर को भारतीय पिचों पर बल्लेबाजी करना खूब पसंद है और आईपीएल 2022 भारतीय सरजमीन पर होने वाला है। ऐसे में हेटमायर राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।