आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आगाज बेहद ही बेहतरीन अंदाज में हुआ है। आईपीएल 2023 का पहला मैच 31 मार्च को चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। वहीं इस टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाने हैं, आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला 28 मई को खेला जाना है। कल इस सीजन का 15वां मैच खेला गया था। जिसमें लखनऊ की टीम ने आरसीबी को हरा दिया था। वहीं इस जीत के बाद एलएसजी ने अंक तालिका (IPL Points Table) में पहला स्थान भी प्राप्त कर लिया है। इस सीजन में लखनऊ पहली ऐसी टीम बनी हैं जिसने अब तक 3 मुकाबलों में जीत हासिल की है।
अंक तालिका का हाल

आईपीएल के 16वें सीजन में हर मैच के बाद अंक तालिका (IPL Points Table) में बहुत बड़ी हलचल देखने को मिल रही है। कभी कोई सी भी टीम ऊपर आ रही है तो कभी कोई सी भी टीम सबसे नीचे चली जाती है। लखनऊ ने यहाँ 3 मैचों में जीत हासिल कर 6 अंकों के साथ टॉप कर रखा है, तो वहीं इस समय 5 ऐसी भी टीमें हैं जिन्होंने 2 मैच जीतकर 4 अंक अर्जित कर रखे हैं।
इसमें राजस्थान रॉयल्स 2.067 की रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। कोलकता नाइट राइडर्स 1.375 रन रेट के साथ में तीसरे नंबर पर टिकी हुई है। वहीं गुजरात टाइटन्स इस वक्त 0.431 रन रेट के साथ में चौथे स्थान पर हैं। जिसके बाद चैन्नई और पंजाब का नंबर आता है। वहीं अभी तक एक भी मैच नहीं जीतने वाली टीमें मुंबई और दिल्ली अंक तालिका (IPL Points Table) में सबसे नीचे हैं। आज दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।
किसके सिर पर सजी कैप्स

गौरतलब है कि इस सीजन के पहले हफ्ते के अंत तक ऑरेंज कैप चैन्नई के ऋतुराज गायकवाड के पास ऑरेंज कैप थी, लेकिन दूसरे हफ्ते की शुरुआत में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 225 रनों के साथ खुद के सिर पर सजा ली है। वहीं गायकवाड 189 रनों के साथ दूसरे नंबर पर टीके हुए हैं। यहाँ बात पर्पल कैप की करें तो लखनऊ के मार्क वुड के पास ही है, उन्होंने सीजन में अभी तक 9 विकेट प्राप्त किए हैं। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं, जिनके नाम इस सीजन में अभी तक 8 विकेट हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: “ट्रेंट बोल्ट नाम है बेटा..” हिंदी में डायलॉगबाजी कर रहे ट्रेंट बोल्ट का वायरल हुआ वीडियो, देखकर नहीं रुकेगी हसी