Ipl Star Sai Sudharsan Stormy Fifty Against Nepal In Emerging Asia Cup 2023 Rained Fours And Sixes

Sai Sudharsan: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बीते रोज भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 9 विकेटों से रौंद डाला। इसका श्रेय जाता है भारतीय गेंदबाजों निशांत सांधु, राजवर्धन हेंगरकर को जिन्होंने अपनी कसी  हुई गेंदबाजी से नेपाल को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। वहीं बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बेहतरीन पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिला दी।

भारत ने नेपाल को दी करारी शिकस्त

Ind Vs Nep

भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें इमर्जिंग एशिया कप 2023 में कल एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। टॉस जीता था नेपाल की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए नेपाल की पारी महज 167 रनों पर ही सिमट गई। राजवर्धन हेंगरकर ने 4 तो वहीं निशांत सांधु ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी ने 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टीम इंडिया ने इस मैच को 22.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत लिया।

यह भी पढ़ें: ‘उनकी वजह से बहुत रोया..’ वर्ल्ड कप 2021 और RCB से बाहर होने का युजवेंद्र चहल ने विराट को ठहराया दोषी,  किए कई बड़े खुलासे

साईं सुदर्शन ने खेली धमाकेदार पारी

Ind Vs Nep

आईपीएल 16 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्हीं में से एक खिलाड़ी रहे 21 वर्षीय खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)। उनका यह आईपीएल काफी शानदार गुजरा। यही नहीं, साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आईपीएल के फॉर्म को बरकरार रखते हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी रनों को बौछार लगा दी। इसका फायदा उन्हें मिला और सेलेक्टर्स ने उन्हें इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारत ए की टीम में जगह दी। इस मौके का फायदा उठाते हुए साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने कल नेपाल के खिलाफ 52 गेंदों में 58 रन ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी।

यहां देखें वीडियो:

 

3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर