Sai Sudharsan: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में बीते रोज भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच मुकाबला खेला गया। इस एकतरफा मुकाबले में टीम इंडिया ने नेपाल को 9 विकेटों से रौंद डाला। इसका श्रेय जाता है भारतीय गेंदबाजों निशांत सांधु, राजवर्धन हेंगरकर को जिन्होंने अपनी कसी हुई गेंदबाजी से नेपाल को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। वहीं बल्लेबाजी में युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बेहतरीन पारी खेल टीम इंडिया को जीत दिला दी।
भारत ने नेपाल को दी करारी शिकस्त
भारत और नेपाल (IND vs NEP) की टीमें इमर्जिंग एशिया कप 2023 में कल एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। टॉस जीता था नेपाल की टीम ने और उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए नेपाल की पारी महज 167 रनों पर ही सिमट गई। राजवर्धन हेंगरकर ने 4 तो वहीं निशांत सांधु ने 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने शानदार बल्लेबाजी की। बाएं हाथ के इस युवा खिलाड़ी ने 58 रनों की धमाकेदार पारी खेली। टीम इंडिया ने इस मैच को 22.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत लिया।
साईं सुदर्शन ने खेली धमाकेदार पारी
आईपीएल 16 में कुछ युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। उन्हीं में से एक खिलाड़ी रहे 21 वर्षीय खिलाड़ी साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan)। उनका यह आईपीएल काफी शानदार गुजरा। यही नहीं, साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने आईपीएल के फॉर्म को बरकरार रखते हुए तमिलनाडु प्रीमियर लीग में भी रनों को बौछार लगा दी। इसका फायदा उन्हें मिला और सेलेक्टर्स ने उन्हें इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए भारत ए की टीम में जगह दी। इस मौके का फायदा उठाते हुए साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने कल नेपाल के खिलाफ 52 गेंदों में 58 रन ठोक टीम इंडिया को जीत दिला दी।
यहां देखें वीडियो:
After restricting Nepal to a modest total, IND A are off to a positive start courtesy a fine boundary from @saisudarshan! 👏🏻
Tune-in to #INDAvNEP at the #EmergingAsiaCupOnStar | LIVE NOW only on Star Sports Network.#Cricket pic.twitter.com/UGJjhWjmvh
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 17, 2023
3 की घातक इकोनॉमी और 1 शतक, फिर भी अगरकर ने अपने दोस्त के बेटे को एशियन गेम्स से किया बाहर