IPL Teams Owner : हर साल आयोजित होने वाले आईपीएल मैचों के लिए लोगों की दीवानगी में बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लग-अलग टीमों के शेयरों की कमाई में भी हर दिन बढ़ोतरी आ रही है. इस बीच आप क्या जानते हैं कि आईपीएल टीम के मालकिन की कितनी कीमतें हैं और किस टीम कि मालकिन सबसे अमीर हैं. दरअसल आईपीएल टीम में महिलाओं (IPL Teams Owner) का भी दारोमदार बहुत हैं. बहुत सी ऐसी टीमें हैं जिनकी मालिक और सह-मालिक महिलाएं हैं और वो महिलाएं (IPL Teams Owner) टीम को बहुत अच्छे से संम्भालती भी हैं. तो आइए आज आपको बताते हैं उन आईपीएल टीम की मालकिनों के बारे में जिनकी संम्पत्ति अरबों और करोड़ों में हैं।
1. नीता अंबानी
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है मुंबई इंडियंन्स टीम कि मालकिन (IPL Teams Owner) नीता अंबानी का. जिन्होंने अपनी टीम को बहुत बड़ा बनाया हैं. नीता अंबानी की नेटवर्थ देखे तो कईं हजार करोड़ हैं. वहीं उनकी टीम कि ब्रांड वैल्यू भी लगभग 10 करोड़ रुपए हैं. अकेले नीता अंबानी के पास ही 23 हजार करोड़ रुपए कि संपत्ति हैं. इसके साथ ही उनकी टीम भी आईपीएल में शानदार खेलती हैं. उनकी टीम ने अभी तक सबसे ज्यादा बार 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं.
2. काव्या मारन
आईपीएल टीम सनरायजर्स हैदराबाद कि मालकिन (IPL Teams Owner) काव्या मारन भी आईपीएल मालकिनों में सबसे ज्यादा पैसे वाली हैं. उनके पास कुल 409 करोड़ रुपए कि संपत्ति हैं और वह बेहद लक्ज़री लाइफ जीती हैं. कई बार वह अपनी टीम को चीयर करने स्टेडियम में भी आती हैं. इतना ही नहीं इस टीम के अलावा वह सन टीवी की भी मालकिन हैं.
3. प्रीति जिंटा
जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल में पंजाब टीम कि मालकिन (IPL Teams Owner) प्रीति भी बहुत अमीर महिला हैं. वह अकेले ही पूरी टीम को संम्भाल रही हैं. भले ही टीम ने एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन फिर भी उनकी टीम का बोलबाला आईपीएल में रहता हैं. प्रीति जिंटा के पास 118 करोड़ रुपए की संपत्ति हैं.
4. जूही चावला
एक्ट्रेस जूही शाहरुख़ कि टीम कोलकाता नाइट राइडर्स कि सह-मालकिन (IPL Teams Owner) हैं. और वह भी अपनी टीम को चीयर करती नजर आती हैं. जूही कि टीम ने पिछला आईपीएल सीजन अपने नाम किया था. इसके साथ ही जूही चावला कि संपत्ति कि बात करें तो उनके पास 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति हैं. वह टीम में अपने शेयर लगाती रहती हैं और वह टीम का मैनेजमेंट भी देखती हैं. इतना ही नहीं उनके पति जय मेहता का पैसा भी इस टीम में लगा हुआ हैं.
5. शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने राजस्थान रॉयल टीम को खरीदा (IPL Teams Owner) था. पहले ही सीजन में टीम ने आईपीएल ट्रॉफी जीतकर अपना दबदबा कायम किया था. शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा इस टीम के मालिक थे. शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड कि जानी-मानी अदाकारा हैं और उनके पास कुल संपत्ति 44 करोड़ के आस-पास हैं. शिल्पा इतना ही नहीं अपने पति के बिजनेस में भी हाथ बटाती हैं.
यह भी पढ़ें : जब गोविंदा ने सालों तक छुपाई थी अपनी शादी, पत्नी को कर दिया था नजरबंद, इस डर से नहीं लगने दी दुनिया को भनक