Govinda : बॉलीवुड में कई ऐसे कलाकार होते हैं जो अपने निजी जीवन को गुप्त रखते हैं. चाहे वह उनका परिवार हो या प्यार हो वह किसी को भी इसकी खबर नहीं लगने देते हैं. ऐसे ही बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार गोविंदा (Govinda) हैं जिन्होंने अपने रिश्ते को दुनियाभर से छुपा कर रखा था. तब एक्टर को अपना करियर खोने की चिंता सता रही थी. उन्हें शादी के सालों बाद जब अपनी गलती का एहसास हुआ, तो उन्होंने अपनी शादी का खुलासा किया।
जब Govinda को अपनी ही रिश्तेदार से हुआ प्यार
दरअसल, महान एक्टर गोविंदा (Govinda) अपने फ़िल्मी करियर के साथ ही निजी जिन्दगी में भी चर्चा बने रहे हैं. गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता आहूजा से आनन-फानन में शादी की थी, हालांकि शादी से पहले दोनों एक-दूजे के प्यार में खोए हुए थे. कपल ने सिमी ग्रेवाल को एक इंटरव्यू में बताया था कि वे परिवार की वजह से एक-दूसरे से मिले थे. गोविंदा की बहन की शादी में दोनों की मुलाकात हुई थी. सुनीता ने बताया था कि उन्हें पहले प्यार का एहसास हुआ था, तब दोनों की मुलाकात हुई थी.
आनन-फानन में हुई शादी
गोविंदा (Govinda) ने बताया, ‘हम एक-दूसरे को थोड़ा-बहुत पसंद करते थे, लेकिन बार-बार रोक लेते थे.’ वे अपनी शादी को आधा प्यार और आधा अरेंज मानते हैं. गोविंदा (Govinda) ने अपने प्यार का खुलासा तब किया था, जब उनकी मां के हाथ एक लव लेटर लग गया था. खत में लिखा था कि वे जल्द ही शादी करना चाहते हैं, लेकिन गोविंदा का मानना है कि उनकी मां ने सुनीता को उनके लिए पसंद किया था. गोविंदा ने मां को याद करते हुए कहा था, ‘उन्होंने कहा था कि मुझ पर विश्वास कर और इस लड़की से शादी कर ले.
करियर के डर से छुपाई शादी
दोनों ने फिर गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी. गोविंदा और सुनीता शादी के बाद करीब एक साल तक कहीं बाहर नहीं निकले थे. बता दें गोविंदा (Govinda) कि शादी तब हुई जब वह फिल्म इंडस्ट्री में स्ट्रगल ही कर रहे थे लेकिन शादी के बाद उनकी एक के बाद एक फिल्में हिट होने लगीं और देखते ही देखते वह एक्टर से सुपरस्टार बन गए थे. बता दें कि गोविंदा जब 25 साल के थे, तब उनकी और सुनीता की शादी हो गई थी. इस दौरान सुनीता सिर्फ 18 साल की थी. इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया कि शादी के एक साल बाद तक गोविंदा ने अपनी शादी को दुनिया से छिपा कर रखा था. ताकि उनके करियर पर असर ना पड़े.
सालों तक कुंवारे बने घूमे गोविंदा
वहीं जब उनकी (Govinda) बेटी टीना का जन्म हुआ तो उसके बाद गोविंदा ने उनकी शादी का खुलासा किया था. यह खबर सामने आने के बाद हर कोई हैरान रह गया. गोविंदा (Govinda) ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. इनमें ‘पार्टनर’, ‘कुली नंबर वन’, ‘शोला और शबनम’, ‘राजा बाबू’, ‘हसीना मान जाएगी’ और ‘भागम भाग’ जैसी फिल्में शामिल हैं. इन दिनों गोविंदा (Govinda) अपनी पर्सनल लाइफ को हंसी-खुशी अपनी पत्नी के साथ जी रहे हैं. वो आए दिन इवेंट्स और कई शो में साथ नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें : यूं ही नहीं हेलिकॉप्टर शॉट लगाते एमएस धोनी, एक दिन में पीते हैं इस जानवर का 10 लीटर दूध, जानकर फैंस को होगी हैरानी