MS Dhoni : महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का नाम आज देश ही नहीं दुनिया में भी बड़े अदब के साथ लिया जाता हैं. उन्होंने बहुत कम समय में ही अपने खेल से विश्व जगत के क्रिकेट प्रेमी के ऊपर अपनी छाप छोड़ी थी. अब चूँकि वह क्रिकेट की दुनिया से दूर है फिर भी वह अपने फैंस के दिलों में राज करते हैं. एक समय हुआ करता था जब धोनी (MS Dhoni) शुरुआत में अपने लुक और ताकत के चलते काफी प्रसिद्ध हुए थे. भारत के पूर्व कैप्टन को लंम्बे छक्के लगाने के लिए भी जाना जाता था. कई दिग्गज उन्हें हेलिकॉप्टर शॉट से भी पहचानते हैं. लेकिन क्या आपको पता हैं इस हेलीकॉप्टर शॉट को खेलने के लिए उन्हें ताकत कहा से मिली थी.चलिए तो जानते हैं……
MS Dhoni भैंस का पीते हैं दूध
एमएस धोनी (MS Dhoni) अब भी मैदान पर उतरते हुए नजर आते हैं तो उनके हेलिकॉप्टर शॉट को देखने के लिए लालायित रहते हैं. धोनी के आकर्षक छक्के देखने के लिए क्या आप जानते हैं कि धोनी के छक्कों में इतनी ताकत कहां से आती है? धोनी ने एक इंटरव्यू में बताया था की वह एक दिन में 10 लीटर दूध पिया करते थे. मीडिया के अनुसार धोनी (MS Dhoni) के पिता उनके लिए प्रतिदिन कई लीटर दूध निकालते थे. ये उनके शहर रांची में एक परशुराम महतो के नाम का व्यक्ति था जिसके पास भैंसे थे. उनके पिताजी वहीं से बहुत सारा दूध लाते थे और धोनी को पिलाते थे.
कभी एक दिन में 10 लीटर दूध पीते थे धोनी
इस बात का खुलासा भी किया था परशुराम महतो की पत्नी फुलकेसरा देवी ने. उन्होंने बताया कि धोनी के पिता रोज यहां आया करते थे, लेकिन बाद में उनका आना बंद हो गया. कुछ समय बाद उनके गार्ड यहां दूध के लिए आते थे. अभी धोनी (MS Dhoni) का परिवार सिमलिया स्थित फॉर्म हाउस में रहता है. अब उनके यहां दूध जाना बंद हो गया क्योंकि अब उनका घर दूर पड़ता हैं. धोनी बताते थे कि उन्हें दूध और उससे जुड़ी सभी वस्तुएं खाना बहुत पसंद थी. वह (MS Dhoni) दिन में 10 लीटर दूध एक बार में पी जाया करते थे. जिससे ही उन्हें ताकत मिलती थी और वह लम्बे-लम्बे छक्के लगाया करते थे.
उनके पिताजी रोज लाते थे ताजा भैंस का दूध
अन्य खिलाड़ियों की तरह धोनी (MS Dhoni) को जिम जाना पसंद नहीं है. दूसरी ओर वह सक्रियता से खुद को फिट रखते हैं. बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे खेल भी वह साथ में खेलते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में विशाखापत्तनम में उन्होंने 148 रन की शानदार पारी के बाद अपनी ताकत का राज दूध बताया था. तब उन्होंने (MS Dhoni) रोजाना 10 लीटर दूध पीने की बात कहकर चौंका दिया था. वैसे ही दही और दूध आज भी इनका एक अहम हिस्सा है. दूध पीने से कैल्शियम मिलता है, जिससे हड्डियों को मजबूती मिलती है.
42 साल की उम्र में भी खुद को फिट रखते हैं माही
धोनी (MS Dhoni) की उम्र वैसे तो अब 42 साल हो गई है, लेकिन उनके बाजुओं में बही भी वही ताकत हैं. जब भी मैदान में उतरते हैं तो वहीं चुस्ती और फुर्ती साथ रखते हैं. अभी भी उनकी फिटनेस काबिले तारीफ है. धोनी का आईपीएल के पिछले सीजन में भी शानदार खेल देखने को मिला है. इतना ही नहीं धोनी अब खेलों से दूर है तो वह उन्होंने डेयरी का ही बिजनेस भी शुरू किया है. ताकि और लोगों भी शुद्ध दूध पीने को मिले और भी खिलाड़ी ताकतवर बने. इसकी शुरुआत में उन्होंने 25 से 30 उन्नत किस्मों की गाय और भैंसे रखी है. क्रिकेट से प्रसिद्धि पाने वाले धोनी (MS Dhoni) आज भी अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखते हैं.
यह भी पढ़ें : कानपुर टेस्ट के बाद केएल राहुल के लिए आई खुशखबरी, घर में बंटी मिठाईयां, ससुर सुनील शेट्टी ने भी दी बधाई