KL Rahul : भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच कानपुर में खेले गए दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल ने बल्लेबाजी के दौरान कमाल की पारी खेली। टीम इंडिया को मैच को पहली पारी में तेजी से बढ़ दिलाने में स्टार बल्लेबाज का बड़ा योगदान रहा। इस पारी के बाद आईपीएल की प्रमुख फ्रेंचाइजियों में से एक टीम ने इनकी पारी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसके बाद यह संभावना व्यक्त की जा रही है की केएल राहुल (KL Rahul) आगामी संस्करण में उस फ्रेंचाइजी का हिस्सा हो सकते है।
IPL 2025 में इस टीम शामिल होंगे KL Rahul?
कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs AUS) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 43 गेंदों में 68 रन की शानदार पारी खेलने के बाद केएल राहुल (KL Rahul) फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए है। उनकी इस पारी की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में तेजी से बढ़ हासिल मैच में पकड़ बना ली। केएल राहुल की इस पारी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर उनकी तारीफ में एक पोस्ट शेयर की। जिसके बाद से यह अटकलें और तेज हो गई की भारतीय बल्लेबाज आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी के टीम में शामिल हो सकते है।
He came, he destroyed the bowling unit, he left – all within the hour. 🫡
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) September 30, 2024
KL, you beauty! 😍
📸: BCCI #PlayBold #INDvBAN pic.twitter.com/hljhHpl1I3
पहले भी रहे चुके इस टीम का हिस्सा
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली। जिसके बाद आरसीबी की टीम ने उनकी इस पारी को लेकर एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, इसके बाद से अब यह बातचीत और तेजी से की जा रही है की आईपीएल 2025 (IPL 2025) में केएल राहुल आरसीबी का हिस्सा हो सकते है।
आपको जानकारी के लिए बता दें भारतीय टीम के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल का आईपीएल डेब्यू 2013 में हुआ था, उस समय यह आरसीबी का हिस्सा थे। वहीं आईपीएल 2016 में यह दोबारा टीम के स्क्वाड में शामिल हुए थे, एक बार फिर से यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम में शामिल हो सकते है।
यह भी पढें: IND vs BAN: कानपुर टेस्ट जीतकर WTC फाइनल में पहुंचा भारत, अब इन 2 टीमों से होंगी खिताबी जंग