These 3 Cricketers Left India Together
Cricket

Cricket: पिछले दो दशकों में भारत क्रिकेट का पावर हाउस बनकर उभरा है। यहां का लगभग हर दूसरा युवा बड़ा होकर प्रोफेशल क्रिकेटर बनना चाहता है, लेकिन कुछ मुट्ठीभर खिलाड़ियों को ही टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल पाती है। ऐसे में अब भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरे देशों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है और वे उनके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में धमाल मचा रहे हैं। आईये आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं –

इन 3 भारतीय खिलाड़ियों ने छोड़ा भारत –

1.रचिन रविंद्र:

Rachin Ravindra
Rachin Ravindra

न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) खेलने वाले रचिन रविंद्र भी भारतीय मूल के हैं। उनके पिता रवि कृष्णमूर्ति वेलिंगटन में सॉफ्टवेयर सिस्टम आर्किटेक्ट है। वे कभी बेंगलौर में रहते थे। रचिन ने ब्लैककैप्स के लिए 9 टेस्ट, 25 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिनमें उन्होंने 1718 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने तीनों प्रारूपों में कुल 43 विकेट भी हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली

2.केशव महाराज:

Keshav Maharaj, Cricket
Keshav Maharaj

दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) खेलने वाले केशव महाराजा की जड़े भी भारत से जुड़ी हैं। उनके पिता अठमनद महाराज रणजी ट्रॉफी में भी खेल चुके हैं। मगर बाद में वे अपने परिवार के साथ दक्षिण अफ्रीका चले गए, जहां केशव महाराज ने अपनी काबिलियत और क्षमता से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। 34 वर्षीय खिलाड़ी अब तक 52 टेस्ट, 44 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल खेल चुका है।

3.एजाज पटेल:

Ajaz Patel
Ajaz Patel

एजाज पटेल भी न्यूजीलैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं। मगर उनका जन्म मुंबई में हुआ था। हालांकि, उन्होंने अपनी स्कूलिंग न्यूजीलैंड में की। यहां क्रिकेट के प्रति अपने लगाव के चलते वे कीवी टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहे। उन्होंने 18 टेस्ट और 7 टी20 इंटरनेशनल में कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है।

यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे

"