Ipl 2022

दुनिया की सबसे पसंदीदा लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को शुरु हुए 14 साल पुरे हो गए है। वहीं इस साल का 15वां सीजन मुंबई में खेला जा रहा है। जहां 10 टीमों के आने से इस लीग का मजा डबल हो गया है। तो वहीं भारतीय फैंस के लिए IPL किसी त्यौहार से कम नहीं है। जहां मैच को देखने के लिए पहुंचे दर्शकों की खुशी स्टेडियम में साफ झलकती है। लेकिन क्या आपको पता है इस त्यौहार के नाम से जाने वाले टूर्नामेंट को लेकर इन 14 सालों के भीतर कई झूठी अफवाहें भी फैलाई गई हैं जिसें आज तक हम सब सच समझते है। आइये इस आर्टिकल के जरिए आज सच्चाई से उठाते है पर्दा।

1. CSK- RR पर मैच फिक्सिंग की वजह से लगा था बैन

Ipl

दरअसल इस लिस्ट में सबसे पहला मामला है साल 2015 का, जब आईपीएल (IPL) की चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था। जिसकी वजह से ये दोनों टीमें साल 2016 और 2017 में आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाई थी। हालांकि लोगों के मन में ये बात टिकी हुई है कि दोनों टीमों को बैन मैच फिक्सिंग की वजह से किया गया था, लेकिन आपको बता दें ये सच नहीं हैं।

बता दें सच तो यह है कि इन दोनों फ्रैंचाइज़ियों को बैन इनके ओनर्स की वजह से किया गया था। दरअसल सीएसके के मुख्य अधिकारी गुरुनाथ मयप्पन और राजस्थान के ओनर राज कुंद्रा को स्पॉट फिक्सिंग के चलते निलंबित किया गया था। जिसके चलते बीसीसीआई ने उनकी दोनों फ्रैंचाइज़ियों को भी 2 साल के लिए बैन कर दिया था।

लिहाजा इसके बाद साल 2018 में दोनों टीमों ने आईपीएल (IPL) में वापसी की थी। जिसमें चेन्नई टीम ने आते ही चेन्नई आईपीएल में अपना तीसरा खिताब जीता था। बता दें कि बैन से आने के बाद चेन्नई की टीम धोनी के नेतृत्व में 2 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है , हालांकि इस साल धोनी ने कप्तानी छोड़ दी है उनकी जगह जडेजा को कप्तान बनाया गया है, जबकि राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बैन से आने के बाद कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस सीजन 15 में संजू सैमसन की कप्तानी में टीम गजब के फॉर्म में दिख रही है।