Ipl-Unsold-Player-Raised-A-Storm-In-Pakistan

IPL: एक तरफ भारत में आईपीएल (IPL) खेला जा रहा है जिसमें दुनिया के तमाम दिग्गज और प्रतिभाशाली खिलाड़ी शिरकत करते नजर आ रहे हैं, वही इस बीच देखा जाए तो पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का भी आगाज हो चुका है, जिसमें एक ऐसे खिलाड़ी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है जिसे आईपीएल 2025 के नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई, लेकिन अब पाकिस्तान सुपर लीग मे एक खिलाड़ी ने अपने बल्ले से जो कहर मचाया है, उसने आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

IPL के अनसोल्ड खिलाड़ी ने पाकिस्तान में उठाया तूफान

Ipl

हम यहां पर न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो की बात कर रहे हैं जिन्होने इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की जिन्होंने 42 गेंद पर 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्के लगाए और 140.48 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर दी. आपको बता दे कि इन खिलाड़ियों की अहम पारी से इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम इस मुकाबले में मजबूत स्थिति में नजर आई.

लाहौर कलंदर्स के खिलाफ अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने का काम किया. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान सुपर लीग के 48 मैंचो में अभी तक 1476 रन बनाए हैं. इस बार आईपीएल (IPL) की नीलामी में 1.5 करोड़ के बेस प्राइस के साथ कॉलिन मुनरो उतरे थे, लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा.

अफरीदी- राउफ समेत गेंदबाजों की निकली हवा

Ipl

जब कॉलिन मुनरो बल्लेबाजी कर रहे थे तो लाहौर कलंदर के गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी, आसिफ अफरीदी, हरीश राऊफ और सिकंदर रजा जैसे खिलाड़ी उनके सामने पूरी तरह से नतमस्तक नजर आए. इन सभी खिलाड़ियों के खिलाफ कॉलिन मुनरो ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले और मैदान पर सभी को अपना मुरीद बना दिया. उन्होंने अपनी टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में जो 59 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली,

वह काफी काम आई जिस कारण आने वाले बल्लेबाजों को मोमेंटम प्रदान हुआ. इस मुकाबले की अगर बात करें तो रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और टीम ने 19.02 ओवर में 139 रन बनाएं. इसके जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम ने 17.4 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और आठ विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम किया. पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मुकाबला कई मायने में रोमांचक रहा जिसमें दमदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी देखने को मिली.

Read Also: ”हम कोशिश कर रहे थे…”गुजरात टाइटंस को रौंदने के बाद ऋषभ पंत ने जाहिर की खुशी, गेंदबाजों की तारीफ