NED vs IRE: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) तारीख बेहद करीब आ गई है। यह मेगा इवेंट 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेनी वाली 20 टीमें आपस में द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलते हुए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। इसी क्रम में हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलने आयरलैंड दौरे पर गई थी। इस श्रृंखला के पहले मुकाबले में आयरलैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से पटखनी देकर सभी को हैरान कर दिया। हालांकि, पाकिस्तान को परेशान करने वाली आयरलैंड इस समय नीदरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है, जहां उन्हें पहले मुकाबले महज 1 रन से जीत मिली।
NED vs IRE: आयरलैंड को मिली 1 रन से जीत
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले नीदरलैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड आपस में त्रिकोणीय सीरीज खेल रहे हैं, जिसका दूसरा मैच रविवार को आयरलैंड और नीदरलैंड (NED vs IRE) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेहमान टीम आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 150/8 रन का स्कोर खड़ा किया।
हरी जर्सी वाली टीम के लिए लोर्कन तकर ने 30 गेंदों पर 40 रन और मार्क अड़ायार ने सिर्फ 24 गेंदों पर 49 रन की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
यह भी पढ़ें : पंतजलि के प्रोडक्ट क्वालिटी टेस्ट में हुए फेल, कंपनी बंद होने के साथ बाबा रामदेव को मिली बड़ी सजा!
NED vs IRE: नीदरलैंड ने किया संघर्ष
आयरलैंड से मिले 151 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान नीदरलैंड ने अच्छी शुरुआत की। मगर बीच के ओवरों में रन गति धीमी रहने के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया। हालांकि, टिम प्रिंगल ने आखिरी ओवर में 2 शानदार छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत करीब पंहुचा दिया था, लेकिन आखिरी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
नीदरलैंड को अंतिम ओवर में 20 रनों की दरकार थी। पहली 5 गेंदों पर 17 रन बन चुके थे और आखिरी बॉल पर मेजबानों को 3 रनों की दरकार थी। मगर प्रिंगल इस गेंद पर महज सिंगल ले सके। इस तरह आयरलैंड को 1 रन रोमांचक जीत मिल गई। नीदरलैंड के लिए टिम प्रिंगल ने 13 गेंदों पर 35 रन, मैक्स ओडवड ने 30 गेंदों पर 33 रन और बस डी लीड ने 29 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें : 2 गेंदों पर खाये 2 छक्के, तो बिना ओवर पूरा किये मैदान से बाहर निकले अर्जुन तेंदुलकर, सामने आई बड़ी वजह