Irish Cricketer Is Swinging Between Life And Death
Ireland Crickter

Ireland: बीमारी जिंदगी के उस हिस्से का नाम है, जिससे हर कोई बचना चाहता है। मगर लाखों कोशिशों के बाद भी यह लगभग हर किसी को अपनी चपेट में ले ही लेती है। इसी क्रम में आयरलैंड (Ireland) का हरफनमौला खिलाड़ी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गया है। वो बेहतर उपचार की तलाश उसे भारत खींच लाई और इन दिनों वो गुरुग्राम के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

जिंदगी की जंग लड़ रहा है ये खिलाड़ी

Ned Vs Ire
Ned Vs Ire

दरअसल, आयरलैंड (Ireland) के स्टार हरफमौला खिलाड़ी सिमरजीत सिंह गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हैं। यहां उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना है। सिमी सिंग एक्यूट लिवर फेलियर की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। उनकी पत्नी अगमदीप कौर उन्हें अपने लिवर का एक हिस्सा दे रही, जिसको लेकर जल्द ही सर्जरी की जाएगी। सिमी के ससुर परविंदर सिंह ने उनकी स्थिति के बारे में टाइम ऑफ़ इंडिया के साथ बातचीत भी की है।

यह भी पढ़ें : टैक्स देने के मामले में विराट कोहली ने सचिन-धोनी जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, इस लिस्ट से रोहित शर्मा का नाम गायब

क्या बोले परविंदर सिंह?

Simi Singh
Simi Singh

सिमी के ससुर परविंदर सिंह ने कहा, “पांच-छह महीने पहले जब वह डबलिन में थे, तो उनको अजीब सा बुखार आने लगा, जो आता था और फिर चला जाता था। वहां पर कुछ टेस्ट भी करवाए, लेकिन रिपोर्ट कुछ भी निकलकर नहीं आया। वहां के मेडिकल प्रोफेशनल को भी कुछ समझ नहीं आया और उनकी मेडिकेशन शुरू नहीं किया जा सकी।”

“इस दौरे में उसकी सेहत बिगड़ती चली गई। तभी हमने सोचा कि हम इंडिया में ही उनका इलाज करवाएंगे। जून के आखिरी में सिमी मोहाली पहुंचे और पीजीआई चंडीगढ़ में उसका इलाज शुरू कराया गया। पहले टीबी की बात आई और उनको दवाई दी गई। मगर बाद पता चला कि उनको टीबी था ही नहीं। जब बुखार नहीं उतरा, तो हम सेकेंड ओपिनियन के लिए मोहाली के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। जहां बताया गया सिमी को टीबी नहीं था। उसका फीवर बढ़ता चला गया और अगस्त के आखिरी में हम उसे वापस पीजीआई ले गए और उसे आईसीयू में भर्ती कराया।”

“बाद में पता चला कि उसको एक्यूट लिवर फेलियर है, सिमी को अब लिवर ट्रांसप्लांट का इंतजार है। उनकी बीवी अगमदीप कौर अपने लिवर का हिस्सा देने के लिए राजी हैं। सिमी का ब्लड ग्रुप एबी पॉजिटिव है, जिससे वे यूनिवर्सल एक्सेप्टर है।”

मोहाली में हुआ जन्म

Simi Singh
Simi Singh

आपको बता दें कि सिमरजीत सिंह का जन्म मोहाली में हुआ था और उन्होंने शुरूआती क्रिकेट भी भारत में खेला, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें आयरलैंड (Ireland) से पहचान मिली। सिमी ने अंडर-14 और अंडर-17 लेवल तक क्रिकेट भारत में खेला। इसके बाद अंडर-19 टीम में जगह नहीं बना पाए, जिसके बाद वह आयरलैंड शिफ्ट हो गए, जहां उन्होंने 2006 में मलहाइड क्रिकेट क्लब ज्वॉइन किया।

यह भी पढ़ें : ‘कभी बैट नहीं उठाया और….’ राहुल गांधी ने जय शाह पर किया जुबानी हमला, ICC चेयरमैन बनते ही लगी मिर्ची 

"