Irfan-Pathan-Accuses-Kiran-More-Disclosed-About-Coach-Connor-Williams-In-Baroda-Cricket-Team

भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर और कमेंटेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) अचानक से अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उन्होंने पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे पर गंभीर आरोप लगाया है. अक्सर खिलाड़ियों की तारीफ करने वाले इस पूर्व क्रिकेटर ने किरण मोरे को लेकर जो बयानबाजी की है उसके बारे में जानने के बाद तो फैंस भी शायद इस पर यकीन ना कर सकें. इरफान पठान (Irfan Pathan) ने किरण मोरे पर क्या क्या आरोप लगाए हैं आइये जानते हैं.

किरण मोरे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने लगाए गंभीर आरोप

Irfan Pathan Kiran More Controvercy

पूर्व भारती ऑलराउंडर इरफान पठान का कहना है कि किरण मोरे ने कॉनर विलियम्स को बड़ौदा सीनियर टीम का कोच इस वजह से नहीं क्योंकि उन्होंने उन्हें ‘हैलो’ नहीं कहा. द इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से आ रही जानकारी की माने तो पूर्व क्रिकेटर ने बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के पदाधिकारियों को इसे लेकर ईमेल भेजा है. उन्होंने कहा है कि वह मोरे के कदम और बयान से काफी ज्यादा परेशान हैं. अब इस खबर के सामने आने के बाद तो बड़ौदा क्रिकेट में हंगामा मचने की सुगबुगाहट तेज हो गई है.

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन की क्रिकेट सलाहकार समिति (CAC) के अध्यक्ष के पद का कार्यभार किरण मोरे पर है. इरफान पठान (Irfan Pathan) इसमें सदस्य के तौर पर जुड़े हुए हैं. हाल ही में बड़ौदा टीम के नए कोच की नियुक्ति के लिए मीटिंग भी हुई थी. इस बार पूर्व भारतीय ऑलराउंडर एक स्थानीय कोच चाहते थे और उन्होंने मुख्य कोच की भूमिका के लिए पूर्व बड़ौदा खिलाड़ी कॉनर विलियम्स का नाम भी दिया था. लेकिन इस पर सीएसी की सहमति नहीं बन पाई है.

किरण मोरे के फैसले से बर्बाद होगा बड़ौदा क्रिकेट

Irfan Pathan Kiran More Controversy

रिपोर्ट्स की माने तो इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ईमेल में लिखा,

“मैं आज की सीएसी बैठक के दौरान सामने आए मामले संज्ञान में लाना चाहता हूं. जो चिंता का कारण है. मुझे बड़ी निराशा हुई कि मैंने बड़ौदा क्रिकेट के एक सदस्य से जुड़ी एक घटना देखी जो हमारे प्रतिष्ठित संस्थान के पतन की बड़ी वजह बन सकती है. बैठक के दौरान किरण मोरे की हरकतों और बयानों से चिंतित हूं.”

इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने लिखे गए ईमेल के जरिए ये भी कहा कि, “मोरे ने कहा कि वह कॉनर विलियम्स को बड़ौदा रणजी टीम के कोचिंग सेटअप में शामिल होने से रोकेंगे क्योंकि वह उन्हें “हैलों” नहीं कहते. मेरी राय में यह बेतुका बयान है. इस प्रकार का व्यवहार मोरे जैसे वरिष्ठ व्यक्ति को शोभा नहीं देती और इससे संगठन पर खराब प्रभाव पड़ता है.”

यह भी पढ़ें: ‘हमें कुछ पैसे दे दो..’ एशिया कप की तैयारी में पड़ोसी मुल्क हुआ कंगाल, BCCI के आगे हाथ फैलाकर मांगे इतने करोड़