Irfan Pathan Again Criticized Hardik Pandya

Hardik Pandya: जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जाएगा, यह तो पहले से स्पष्ट था। मगर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तान बनाए जाने से फैंस हैरान हैं। कुछ पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने भी हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी सौंपने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।

इसी क्रम में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) खुलकर चयन समिति और बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं। उनका कहना है कि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाने से टीम का माहौल खराब होने की संभावना है।

इरफ़ान पठान ने साधा Hardik Pandya पर निशान

Irfan Pathan
Irfan Pathan

इरफ़ान पठान पिछले कुछ समय से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की लगातार आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होने से पहले चयनकर्ताओं से हार्दिक पांड्या को नजर अंदाज करने की भी सलाह दी थी। मगर अब जब पांड्या को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया कर दिया गया है, तो इरफ़ान काफी ज्यादा निराश हैं। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,

“टी20 विश्व कप 2022 के बाद एक नई योजना थी। उन्होंने (बीसीसीआई ने ) पांड्या और सूर्यकुमार को युवा टीम का संभावित कप्तान बनाने का लक्ष्य रखा। मगर फिर भी पांड्या की निरंतरता और भारतीय क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सवालों के घेरे में रही। पूरे साल भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लेना होता है। चोट लगना अलग बात है, लेकिन खिलाड़ी की वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार मैच खेलने जरुरी है। एक खिलाड़ी ऐसा किए बिना चोट से वापसी करता है, तो इससे टीम के बाकी खिलाड़ियों को गलत संदेश जाता है।”

यह भी पढ़ें : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB ने ऐलान किया भारत का शेड्यूल, पाकिस्तान के इस ग्राउंड पर टीम इंडिया खेलेगी सभी मैच!

इरफ़ान ने बुमराह को उपकप्तान बनाने की दी सलाह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

इरफ़ान पठान ने मैनेजमेंट और बीसीसीआई पर हार्दिक पांड्या को खास तरजीह देने के भी आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “जब टीम के अन्य खिलाड़ी देखते हैं कि एक खिलाड़ी को विशेष तरजीह मिल रही है, तो इससे टीम का माहौल खराब होता है। क्रिकेट टेनिस की तरह एक खिलाड़ी का खेल नहीं है। यह एक टीम खेल है, जहां समानता महत्वपूर्ण है। प्रत्येक खिलाड़ी के साथ निष्पक्ष और समान व्यवहार किया जाना चाहिए।”

इरफ़ान ने आगे कहा, “हार्दिक पांड्या को उप कप्तान बनाने के बारे में बात करें तो मैं नेतृत्व में निरंतरता के महत्व को समझता हूं। मगर फिर भी मेरा मानना है कि जसप्रीत बुमराह जैसा कोई व्यक्ति इस रोल के लिए बुरा विकल्प नहीं था।”

Hardik Pandya ने चोट के बाद की है वापसी

Hardik Pandya
Hardik Pandya

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वे टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा। इसके बाद हार्दिक को ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज भी मिस करनी पड़ी। उन्होंने आईपीएल 2024 से ठीक पहले डीवाई पाटिल टूर्नामेंट के जरिए खेल के मैदान पर वापसी की।

यह भी पढ़ें : CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स की हुई थू – थू, पंजाब किंग्स ने घर में घुसकर दी 7 विकेट से शिकस्त, महज 17.5 ओवर में चेस कर डाला टारगेट

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...