Irfan Pathan : आईपीएल की शुरुआत होने के साथ ही हर सीजन में देखा जाता है कि खिलाड़ियों को लेकर तरह-तरह की भविष्यवाणी की जाती है. इसी क्रम में देखा जाए तो भारत के पूर्व दिग्गज इरफान पठान (Irfan Pathan) ने ऐसे दो बल्लेबाजों के बारे में चर्चा की है जिनके खिलाफ आईपीएल में उन्हें गेंदबाजी करना काफी ज्यादा मुश्किल लगता था।
अगर आप सोच रहे होंगे कि यह खिलाड़ी रोहित शर्मा या विराट कोहली है तो आप यहां पूरी तरह गलत है क्योंकि इरफान पठान ने यहां जो धाकड़ खिलाड़ियों का नाम लिया है, उनके नाम सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे.
Irfan Pathan ने बताया इन खिलाड़ियों को सबसे घातक
आईपीएल के सबसे खतरनाक और घातक खिलाड़ी के बारे में चर्चा करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने एबी डी विलियर्स और महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिया है जिनके खिलाफ गेंदबाजी करने में उन्हें हमेशा से मुश्किल होती थी. इस बारे में जिक्र करते हुए अपने यूट्यूब चैनल पर इरफान पठान ने कहा कि मुझे हमेशा एबी डी विलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करने में परेशानी होती थी।
जो दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है और उनके सामने गेंदबाजी करना मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं होता. वह इस तरह के शॉट खेलते थे कि हर कोई बस दिखता ही रह जाता था. उनके खिलाफ लेंथ को बनाए रखना काफी मुश्किल होता था.
नहीं देखा धोनी जैसा फिनिशर
एबी डी विलियर्स के बाद महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए इरफान पठान (Irfan Pathan) ने कहा कि मैंने अपने आईपीएल करियर में धोनी जैसा फिनिशर नहीं देखा. यही वजह है कि उनके खिलाफ गेंदबाजी करने में मुझे काफी ज्यादा परेशानी होती थी. वह बड़े-बड़े शॉर्ट मारते थे और उनके खिलाफ कोई भी गेंदबाज बच नहीं सकते.
कई दफा महेंद्र सिंह धोनी को चेन्नई सुपर किंग के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए शानदार पारी खेलते हुए देखा जा चुका है और यह बात हर कोई जानता है कि धोनी किस तरह से मैदान पर चौके- छक्के लगाते हैं.
ऐसा रहा दोनों खिलाड़ियों का आईपीएल करियर
इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जिन दो खिलाड़ियों का नाम लिया है, उनका आईपीएल करियर काफी ज्यादा शानदार रहा है जहां एबी डी विलियर्स ने अपने आईपीएल करियर के 184 मैच में 3403 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक दर्ज है. वही धोनी ने 267 आईपीएल मैच में 5289 रन बनाने का काम किया है जहां इस लीग में उनके नाम 24 अर्धशतक दर्ज है.
Read Also: CSK को मिला 17 साल का खिलाड़ी, एमएस धोनी के साथ करेगा आईपीएल में बैटिंग!