Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हुए। उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। इतना ही नहीं सन्यांस लेने के बाद भी वे नए और युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन करते हैं। मगर एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ऐसा भी है, जिसने अपने धर्म के लिए देश का साथ छोड़ दिया और पाकिस्तान के खेमे में शामिल हो गया। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी –
इस खिलाड़ी ने दिया धोखा
टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) ने जनवरी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस लेने का फैसला किया। इसके बाद कुछ समय तक वे कंमेंट्री बॉक्स में भी नजर आए, लेकिन अब कथित रूप से उन्होंने पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला लिया है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इरफान पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेल रहे हैं और सबूत के रूप में पाकिस्तानी टीम के एक मुकाबले का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है।
क्या है सच्चाई?
सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे स्कोरकार्ड के स्क्रीनशॉट में पाकिस्तान के खेमे में एक इरफान नजर आ रहा है। ऐसे में फैंस भर्मित होकर इन्हे इरफान पठान (Irfan Pathan) समझ रहे हैं, जबकि उनका पूरा नाम इरफान खान है। इस युवा खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए केवल 3 टी20 मुकाबले खेले और यहां भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
ऐसा है प्रदर्शन
इरफान खान का का जन्म पाकिस्तान के राज्य पंजाब में और उन्होंने हरी जर्सी वाली टीम के लिए 3 टी20 और इतने ही वनडे मुकाबले खेले हैं। हालांकि, उनका इंटरनेशनल रिकॉर्ड कुछ ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। वे एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं, लेकिन अभी भी उनका बेस्ट प्रदर्शन आना बाकि है, दूसरी तरफ भारत के इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने करियर में टीम इंडिया को अकेले के दम पर कई मैच जिताए।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट के लिए हुआ भारत के नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान, गौतम गंभीर ने इन खिलाड़ियों को दी कमान