Irfan Pathan Made Fun Of This Action Of Pakistani Players

Irfan Pathan: भारत और पाकिस्तान के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर अक्सर तकरार देखने को मिलती है। आजकल भले ही खिलाड़ियों के बीच मैदान पर काफी भाई चारा नजर आता है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए दोनों देशों के फैंस अभी भी एक दूसरे को जमकर ट्रोल करते हैं।

सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई पूर्व खिलाड़ी भी एक दूसरे से मजे लेने के मौके नहीं छोड़ते हैं। इसी क्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (X) पर एक ऐसी पोस्ट साझा की है, जिससे 20 करोड़ पाकिस्तानियों की बेज्जती हो गई है।

Irfan Pathan ने उड़ाया पाकिस्तानियों का मजाक

'आप लोगे फिर जिंदा कैसे रहोंगे..' इरफान पठान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इस हरकत का उड़ाया मजाक, इज्जत की उड़ाई धज्जियां
Irfan Pathan

मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 के वार्म अप मैचों के दौरान इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी फैंस पर निशाना साधते हुए एक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने लिखा,

“एक्स पर पडोसी हर चीज को व्यक्तिगत रूप से ले रहे हैं। आप लोग उतने जरूरी नहीं हो। हर चीज आपके बारे में नहीं होती है। मगर मैं समझ सकता है कि अगर आप ऐसा व्यवहार नहीं करेंगे, जैसा आप लोग करते हैं, तो आप अटेंशन कैसे प्राप्त करेंगे और जीवित कैसे रहेंगे!”

 

Irfan Pathan ने क्यों उड़ाया पाकिस्तानियों का मजाक?

'आप लोगे फिर जिंदा कैसे रहोंगे..' इरफान पठान ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की इस हरकत का उड़ाया मजाक, इज्जत की उड़ाई धज्जियां
Irfan Pathan

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर पाकिस्तानियों ने ऐसा क्या किया कि इरफ़ान पठान ने सोशल मीडिया पर सरे आम पूरे देश का मजाक बना दिया। तो आइये हम आपको बताते हैं पूरा वाकिया। दरअसल, इससे पहले इरफ़ान ने एक और पोस्ट साझा करते हुए लिखा था कि आजकल बहुत सी टीमें अभ्यास खेल खेलने में रुचि नहीं रखती हैं। वहीं, दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अभ्यास मैच खेला जा रहा था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ से गेंदबाजी करवा रही थी। काफी रन खर्च करने के बावजूद टीम के प्रमुख गेंदबाजों को अटैक पर नहीं लाया गया।

ऐसे में पाकिस्तानी फैंस को लगा कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने यह ट्वीट इसी मैच के सन्दर्भ में किया है, लेकिन अब खुद इरफ़ान साफ़ कर दिया है कि यह पोस्ट पाकिस्तान को लेकर नहीं था और पाकिस्तानी खुद को महत्वपूर्ण मानना बंद कर दें।

यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...