Video: 9 छक्के और 1 चौंका, इरफान पठान ने लीजेंड्स क्रिकेट लीग में खेली 19 गेंदों में 65 रनों की तुफानी पारी, टीम को दिलाई शानदार जीत

Irfan Pathan: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (Legends League Cricket 2023) की शुरुआत हो चुकी है. लीग के पहले मैच में इंडिया कैपिटल्स (India Capitals) और भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) आमने-सामने थीं. यह मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेला गया. इस मैच में चौकों और छक्कों की बारिश देखने को मिली. भीलवाड़ा किंग्स के कप्तान इरफान पठान (Irfan Pathan) ने  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भीलवाड़ा किंग्स के सामने 229 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा. हालांकि, भीलवाड़ा किंग्स ने 4 गेंद शेष रहते ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

Irfan Pathan ने खेली कप्तानी पारी

Irfan Pathan
Irfan Pathan

रनों का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स (Bhilwara Kings) को शुरुआती झटके लगे. हालांकि, सोलोमन मेयर ने शानदार 70 रन बनाकर किंग्स की पारी को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने इस पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए। बीच में भीलवाड़ा किंग्स की पारी लड़खड़ा गई थी। लेकिन टीम के कप्तान इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) की नाबाद 65 रनों की विस्फोटक पारी, जिसमें नौ शानदार छक्के और एक चौका शामिल था. इरफान की इस पारी की बदौलत किंग्स ने 19.3 ओवर में 232/7 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पुराने अंदाज में दिखे Gautam Gambhir

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir

टॉस जीतकर भीलवाड़ा किंग्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और मौजूदा चैंपियन इंडिया कैपिटल्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. इंडिया कैपिटल्स के लिए कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला ने पारी की शुरुआत की. तीसरे ओवर में अमला को खोने के बाद, किर्क एडवर्ड्स की गौतम गंभीर के साथ साझेदारी ने इंडिया कैपिटल्स को पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने में मदद की। गंभीर ने अच्छी पारी खेली और 35 गेंदों में 63 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. लेकिन उनकी पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

यह भी पढ़ें: रोहित-हार्दिक की हुई छुट्टी, अगरकर ने इस खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया कप्तान

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप फाइनल में मोहम्मद सिराज का खेलना हुआ मुश्किल, अब इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका

"