Irfan Pathan : टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने कई सालों पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर दिया था। भारतीय खिलाड़ी मौजूदा समय में कॉमेंट्री करते हुए दिखाई देते है। इस समय सोशल मीडिया पर फैंस के बीच भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान चर्चा केंद्र बने हुए है। इरफान का फैंस के बीच चर्चा का विषय बनने का कारण उनकी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) है। इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शादी के सालगिरह के मौके पर इनका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया और देखते ही देखते तस्वीर वायरल हो गई।
Irfan Pathan ने शेयर किया पत्नी का फोटो
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेट इरफान पठान (Irfan Pathan) ने साल 2016 में मक्का में सफा बेग (Safa Baig) के साथ शादी रचाई थी। उसके बाद से कभी भी उनकी पत्नी का चेहरा सामने नहीं आया,जितनी भी तस्वीरें इरफान पठान की पत्नी की वायरल हुई थी,सबमें या तो बुर्के में नजर आई थी या फिर उन्होंने हिजाब पहन हुआ था। अब जाकर शादी के 8 वीं सालगिरह पर इरफान पठान ने अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा की,,
“अनेक भूमिकाएँ एक ही शख्स द्वारा निभाई जाती हैं – मूड बूस्टर, कॉमेडियन, संकटमोचक, और मेरे बच्चों की निरंतर साथी, दोस्त और माँ। इस खूबसूरत यात्रा में, मैं तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में संजोता हूं। 8वीं मुबारक हो मेरे प्यार”
Infinite roles mastered by one soul – mood booster, comedian, troublemaker, and the constant companion, friend, and mother of my children. In this beautiful journey, I cherish you as my wife. Happy 8th my love ❤️ pic.twitter.com/qAUW8ndFAJ
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) February 3, 2024
यह भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ भारत की लाज बचाने वाले यशस्वी पर बरसे गौतम गंभीर, जायसवाल के खिलाफ जमकर उगला जहर
फैंस जमकर कर रहे है तारीफ
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अपनी पत्नी सफा बेग (Safa Baig) के साथ फोटो शेयर किया इस पर फैंस दोनों को आठवीं सालगिरह की मुबारकबाद देने के साथ-साथ उनकी पत्नी की खूबसूरती की खूब तारीफ भी कर रहे है।
भारतीय टीम (Team India) के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) को 2007 टी20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए याद किया जाता है। इस मैच में उन्हे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया था। इरफान पठान ने कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम को जीत दिलाई है।