Irfan Pathan Will Join This Franchise As Soon As Ipl 2024 Ends.
Irfan Pathan will join this franchise as soon as IPL 2024 ends.

Irfan Pathan: इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां संस्करण अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस सीजन के अब केवल 11 मैच शेष हैं और 26 मई को फाइनल खेला जाएगा। इसी बीच आईपीएल 2024 में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वे आईपीएल का यह सीजन खत्म होते ही एक फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ने वाले हैं और जल्द ही फैंस को खेल के मैदान में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे। आइये जानते हैं कि ये पूरा मामला क्या है?

इस टीम से जुड़ेंगे Irfan Pathan

Irfan Pathan
Irfan Pathan

दरअसल, आईपीएल 2024 के तुरंत बाद एक और रंगा रंग लीग खेली जानी है, जिसका नाम एशियन लीजेड्स लीग है। पहले यह टूर्नामेंट मार्च में खेला जाना था, लेकिन तब आयोजकों को इसे स्थगित करना पड़ा और अब यह 26 मई से 4 जून तक खेली जाएगी। इस लीग में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। पूर्व भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) इंडियन रॉयल्स का हिस्सा होंगे, जिनके लिए वे अपनी गेंदबाजी की धार और बल्लेबाजी का कमाल दिखाते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें : बैन होने पर ऋषभ पंत का BCCI पर फूटा गुस्सा, जमकर सुनाई खरी खोटी, हार के बाद अक्षर ने खुलासा कर मचाई सनसनी

ये 4 अन्य टीम लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

Irfan Pathan
Irfan Pathan

इंडियन रॉयल्स के अलावा वर्ल्ड स्पोर्ट्स ग्रुप द्वारा आयोजित एशियन लीजेड्स लीग में पाकिस्तान स्टार्स, श्रीलंकन लॉयंस, बांग्लादेश टाइगर्स और अफगानी पठान (Irfan Pathan) के रूप में 4 और टीमें हिस्सा लेंगी। पाकिस्तान स्टार्स की कप्तानी मोहम्मद इरफान के हाथों में होगी। इन टीमों में एशियाई देशों के कई पूर्व क्रिकेट दिग्गज इस लीगमें हिस्सा लेकर फैंस के रोमांच में तड़का लगाने के लिए तैयार हैं। बताया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में अभी भी कई बड़े नामों को शामिल करने की प्रक्रिया जारी है।

ऐसा रहा है Irfan Pathan का करियर

Irfan Pathan
Irfan Pathan

39 साल के इरफ़ान पठान (Irfan Pathan) का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने भारत के लिए खेले 29 टेस्ट मैचों में 1105 रन बनाने के साथ – साथ 100 विकेट झटके हैं। वहीं, वाइट बॉल क्रिकेट में भी उनके आंकड़े जबरदस्त हैं। इरफ़ान ने 120 वनडे मुकाबलों में 1544 रन बनाए हैं और 173 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 24 टी20 मैचों 172 रन एवं 28 विकेट चटकाए हैं।

यह भी पढ़ें : RCB vs DC: दिल्ली को धूल चटाकर बेंगलुरु ने जीता लगातार पांचवां मुकाबला, पहले रजत पाटीदार फिर यश दयाल ने मचाया धमाल

"