Irfan Pathan'S Wife Finally Removed The Burqa People Saw And Said-Mashallah

Irfan Pathan: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) का योगदान भारतीय क्रिकेट में अतुलनीय है। वह 2007 और 2011 सहित दो विश्व कप विजेता टीम इंडिया का हिस्सा रहे हैं। उनके जैसा स्विंग गेंदबाज ऑलराउंडर भारतीय टीम में दुबारा नहीं आया। उनकी पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो वह शादीशुदा हैं और उनके दो बेटे हैं- इमरान खान और सुलेमान खान। उनकी वाइफ का नाम सफा है और वह दुबई की मॉडल हैं। हालांकि वह ऐसे तो बुर्का पहने रहती हैं, मगर अब जाकर पहली बार उन्होंने अपने खूबसूरत चेहरे का दीदार करवाया है।

टीम इंडिया के बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक रहे इरफान पठान

Irfan Pathan
Irfan Pathan

38 वर्षीय इरफान पठान (Irfan Pathan) भारतीय क्रिकेट का जाना पहचान हैं। उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 खेले। टेस्ट में उनके नाम 100 विकेट व 1105 रन हैं, वनडे में 173 विकेट के साथ 1544 रन, एवं टी20 में 28 विकेट व 172 रन दर्ज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में हैट्रिक लेकर सनसनी फैला दी थी। उन्होंने 2012 को अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इरफान (Irfan Pathan) इतिहास के उन दुर्भाग्यशाली क्रिकेटरों में से एक रहे जिनकी क्षमताओं का पूर्ण इस्तेमाल नहीं हो सका।

यह भी पढ़ें: विश्व कप से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, इस दिग्गज खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा साथ

किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं इरफान पठान की वाइफ

Irfan Pathan
Irfan Pathan

क्रिकेट के अलावा इरफान पठान (Irfan Pathan) का व्यक्तिगत जीवन भी काफी दिलचस्प है। उनकी वाइफ सफ़ा दुबई की मॉडल हैं। इन दोनों ने 2014 के बाद दो साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में मक्का में शादी कर ली। इन दोनों के दो बेटे हैं जिनका नाम इमरान खान और सुलेमान खान है। इरफान (Irfan Pathan) अक्सर अपने परिवार के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। हालांकि उनकी वाइफ यूं तो बुर्का पहने रहती हैं, मगर अब जाकर पहली बार उन्होंने अपने खूबसूरत चेहरे का दीदार करवाया है। उनके चेहरे को देख लोग उनकी खूबसूरती के कायल हो गए हैं।

 

VIDEO: टिम डेविड ने मचाया कोहराम, हारिस रऊफ की 5 गेंदों पर जड़े लगातार 5 छक्के, वीडियो वायरल