T20 World Cup: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 की तैयारी जोरों पर है, 7 फरवरी से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक एक देश की टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने भारत नहीं आएगी जिसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में सुरक्षा और आंतरिक परिस्थितियों का हवाला दिया गया है, जिसके बाद आईसीसी और मेज़बान देश की तैयारियों पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
T20 World Cup खेलने भारत नहीं आएगी इस देश की टीम

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2026 की संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले है, लेकिन इससे पहले ही बांग्लादेशी टीम ने भारत में खेलने से इनकार कर दिया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि उसकी राष्ट्रीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान भारत नहीं आएगी। बोर्ड ने यह निर्णय अपनी हालिया बैठक के बाद लिया और इसकी जानकारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भी दे दी गई है।
यह भी पढ़ें: 7 हिंदू क्रिकेटर हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम का हिस्सा, टॉप पर लिटन दास
इस वजह से लिए गया फैसला
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि यह फैसला (T20 World Cup) पूरी तरह से खिलाड़ियों की सुरक्षा, यात्रा व्यवस्था और मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बोर्ड के अनुसार, जब तक टीम के हर खिलाड़ी के लिए एक सुरक्षित और अनुकूल माहौल सुनिश्चित नहीं किया जाता, तब तक भारत दौरे पर भेजना जोखिम भरा हो सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि यह निर्णय किसी एक घटना पर आधारित नहीं है, बल्कि हाल के दिनों में बनी परिस्थितियों के समग्र आकलन के बाद लिया गया है।
बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल से बाहर करने पर उठा विवाद
आपको बता दें, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज किया। उन्हें 9.20 करोड़ में खरीदा गया था, लेकिन बीसीसीआई के निर्देश और भारत में विरोध के बाद फ्रेंचाइजी को यह फैसला लेना पड़ा। जिसका असर अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर पड़ता नजर आ रहा है।
🚨 CONFIRMED – BANGLADESH TEAM WILL NOT TRAVEL TO INDIA FOR T20 WORLD CUP 2026 🚨 pic.twitter.com/aVF29iqMoY
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 4, 2026
यह भी पढ़ें: वनडे सीरीज खत्म होने के बाद संन्यास ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, लिस्ट में शमी भी शामिल
