Is-Din-Maidan-Per-Comeback-Karenge-Hardik-Pandya

Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 30 रन से हार का समाना करना पड़ा था। अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। इस बीच टीम के ऑल- राउंडर हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस को बड़ी खुशखबरी मिली है। लंबे समय चोटिल होकर मैदान से बाहर चल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अब एक बार फिर टीम में वापसी के लिए तैयार दिखाई दे रहे है।

इस दिन मैदान पर कमबैक करेंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

सूत्रों के मुताबिक, भारतीय ऑल- राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) 9 दिसंबर से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज से मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पांच मैचों की इस सीरीज में उनका खेलना लगभग तय माना जा रहा हैं।

आपको बता दें, पांड्या करीब दो महीने की चोट से उभरकर लौट रहे है, लेकिन फिलहाल उनकी वनडे टीम में वापसी की संभावना कम नजर आ रही है। चयनकर्ताओं का मानना है कि उन्हें पहले टी20 फॉर्मेट में मैच प्रैक्टिस और रफ्तार हासिल करने का मौका दिया जाना चाहिए, इसीलिए उनकी वनडे टीम में शामिल होने में अभी समय लग सकता है।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4… रणजी में रिंकू सिंह का तूफ़ान, 176 रन की ऐतिहासिक पारी में बरसाए 17 चौके और 6 छक्के

एशिया कप के दौरान हुए थे चोटिल

आपको बता दें, एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल हो गए थे। भारत और श्रीलंका के बीच हुए अंतिम ग्रुप मैच में ही उनके पैर में चोट लग गई थी, जिसके चलते वह फाइनल मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे। फाइनल में उनकी गैरमौजूदगी में शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। जहां उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 22 गेंदों में 33 रन की अहम पारी खेली थी।

अब टीम इंडिया को अगले महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है, हालांकि इस श्रृंखला में अभी समय है। इस बीच खबर आ रही है कि पांड्या अपनी फिटनेस का आकलन और मैच प्रैक्टिस के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खिलते नजर आ सकते है।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आएंगे नजर

आपको बता दें, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की टीम से खेलते है, ऐसे में वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उसी टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे, जो टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इस टूर्नामेंट में खेलकर पांड्या खुद की फिटनेस साबित करना चाहेंगे। अगर यहां वह पूरी तरह फिट नजर आते है, तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उनकी टीम इंडिया में वापसी लगभग तय मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें नीलामी में हर हाल में खरीदना चाहेंगी मुंबई इंडियंस, लगाएगी करोड़ों की भारी बोली

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...